सामुदायिक रेडियो अरावली 90.4 की मुहिम ।

0
29

सामुदायिक रेडियो अरावली 90.4 की मुहिम ।

रेडियो अरावली कर रहा, आयुष मंत्रालय एवं सिमका के योगा ट्रेनिंग कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग ।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और कोरोना से लड़ने के लिए आमजन को फिजिकली और मेंटली हेल्थ, स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए ….और इन दोनो को स्ट्रॉन्ग रखने में योग सब से जायदा कारगर है ।
काफी रिसर्च्स में भी ये माना गया है की कोरोन से काफी हद तक योग के माध्यम से बचा जा सकता है ।
आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस पर योग के महत्व को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार और सिमका  के सहयोग से एक प्रोग्राम लाया गया है, ‘कॉमन योग प्रोटोकॉल ट्रेनिंग प्रोग्राम’ जिसका उद्देश्य आम जन को योग कौशल  का ज्ञान देने, अधिक से अधिक लोगो को योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ की जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यक्रम को आम जन के लिए लाया गया है ।
जिसे मंत्रालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म
जिसमे मुख रूप से
MDnIy mo ayush , nin tatha ccryn पर लाइव प्रसारित किया जाएगा…

MDNIY की सरल ट्रेनिंग के द्वारा यह अवसर प्रदान किया गया है जिसमे योग ट्रेनिंग लेकर कोई भी व्यक्ति योग वालंटियर बन सकता है जिसका योग सर्टिफिकेशन भी जारी किया जाएगा ।

और इस प्रोग्राम के अंतर्गत कॉमन वालंटियर ट्रेनिंग कोर्स भी कराया जाएगा जो 4 लेवल में होगा ।

1. CYP self practice assessment & certification  जो की 2 दिन का होगा ।
2.Yoga appriciation PRO ye 4 दिन का होगा जो हर रोज 45 मिनट का रहेगा ।
3. CYP योग साधना यह 6 दिन का होगा जो रोजाना डेढ़ घंटे चलेगा ।
4. CYP इंट्रोडक्शन प्रोग्राम ये 12 दिन का होगा जो हर रोज डेढ़ घंटे चलेगा ।
और इस प्रोग्राम को आप डिजिटली सोशल मीडिया साइट्स पर सुबह और शामअटेंड कर पाएंगे ।

अब नहीं चलेगा कोई बहाना योग को है गले लगाना

ये पूरा प्रोग्राम 24 दिन और टोटल 46 घंटे का होगा ।
अच्छी बात है की ये निःशुल्क होगा ।  रजिस्ट्रेशन मंत्रालय की इस वेबसाइट पर जा कर कर सकते हैं, www.yogacertigicationboarf.nic.in/IDY2021/

आप अपना योग सर्टिफिकेट सामुदायिक रेडियो अरावली पर भी प्राप्त कर सकते हैं ।
इसके लिए मंत्रालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त हुए यूनिक कोड और डिटेल के साथ रेडियो अरावली के व्हाट्स एप नंबर 7056688904 पर भेजना होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here