तेजी से पैर पसर रही पॉस्‍ट कोविड बिमारी ब्‍लैक फंगस ने भीलवाड़ा में भी दस्‍तक दे दी है।

0
29

तेजी से पैर पसर रही पॉस्‍ट कोविड बिमारी ब्‍लैक फंगस ने भीलवाड़ा में भी दस्‍तक दे दी है। भीलवाड़ा जिले के ब्‍लैक फंगस बिमारी से 2 मरीज ग्रसित और 2 मरीजों के इस बिमारी से ग्रसित होने की आशंका सामने आयी है। इस सम्‍बन्‍ध में भीलवाड़ा के राजकीय राजमाता विजेयाराजे सिन्धियां मेडिकल कॉलेज के नाक,कान, गला विभाग के विभागाध्‍यक्ष डॉक्‍टर जे.राज वैष्‍णव ने इसकी पुष्‍टी की है। आज ब्‍लैक फंगस बिमारी से पिडित एक युवति ने कलेक्‍ट्रेट कंट्रोल रूम में पहुंचकर उपचार से सम्‍बन्धित दवाओं उपलब्‍ध करवाने का प्रार्थना पत्र दिया है।
ब्‍लैक फंगस से ग्रसित मरीज माधूरी उज्‍जैनियां ने कहा कि मुझे 1 मई को कोरोना संक्रमित होने से हॉस्‍पीटल में भर्ती करवाया गया उसके 5 दिन बाद ही मेरे सीर में दर्द होना शुरू हो गया। जिसके बाद में कोविड नेगेटिव हो गयी और मुझे डिस्‍चार्ज कर दिया गया मगर मेरा दर्द खत्‍म नहीं हुआ। इस पर मैने जब इसकी जांच करवायी तो मुझे ब्‍लैग फंगस बिमारी से ग्रसित बताया गया। अब इसका ऑपरेशन होना है मगर एक इंजेक्‍शन एम्फोटेरिसिन बी की जरूरत है जो यहां पर नहीं मिल रहा है। इसके लिए हमने मुख्‍यमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र लिखा है वह जल्‍द से जल्‍द इंजेक्‍शन उपलब्‍ध करवाये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here