प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सा संस्थानों को जिला स्तर पर जिला कलक्टर आशीष मोदी ने किया सम्मानित
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 17 मार्च। जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बापू नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सांगानेर, महात्मा गांधी राजकीय जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महुवा को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर श्री आशीष मोदी व अति0 जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट द्वारा सम्मानित किया गया। अभियान के दौरान अधिकतम लाभार्थी, अधिकतम द्वितीय एवं तृतीय एएनसी सेवाएं, अधिकतम 3 या 3 से अधिक एएनसी सेवाएं, अधिकतम उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण किए जाने वाले सरकारी चिकित्सा संस्थानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सुविधाऐं मिल सके इस उद्देश्य को लेकर माह की प्रत्येक 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि हाल हीं में अभियान के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापू नगर द्वारा जिले में सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं 1711 को लाभान्वित कर राज्य में उत्कृष्ट कार्य किये जाने वाले प्रदेश के प्रथम तीन राजकीय चिकित्सा संस्थानों मे स्थान बनाने पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बापूनगर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगानेर द्वारा 1071 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा द्वारा 681 गर्भवती महिलाओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ द्वारा 642 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करते हुए क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले चिकित्सा संस्थानों को जिला स्तर पर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी व अति0 जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट द्वारा सम्मानित किया गया।