जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न जिले में कोविड रोकथाम के लिए विशेष तैयारी रख रोकथाम के सार्थक प्रयास करें चिकित्सक – जिला कलक्टर
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 17 मार्च। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने जिले में कोरोना के नये मामले पाये जाने पर रोकथाम के लिए चिकित्सा संस्थानों का विशेष तैयारी रख रोकथाम के सार्थक प्रयास करने के चिकित्सकों को निर्देश दिये। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने कोविड रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड से रोकथाम के लिए सावधानियां जरूरी है। चिकित्सा संस्थान व्यवस्थाओं का जायजा लेकर पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने अस्पताल आने वाले रोगियों में लक्षण दिखाई देने पर जांच व उपचार की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के चिकित्सकों को निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने खसरा-रूबेला उन्मूलन के लिए 21 मार्च से 31 मार्च तक चलाए जाने वाले एमआर ईलिमिनेशन अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सुदृढ़ कार्य योजना बनाकर समन्वय स्थापित कर अपने अधीन आने वाले क्षेत्रों में 9 माह से 5 वर्ष तक के एमआर टीके से वंचित सभी बच्चों को एमआर-1 व एमआर-2 का टीका/वैक्सीन देने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि कोई भी बच्चा एमआर-1 व एमआर-2 टीके से वंचित न रहे।बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित सम्पूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवाओं, टीबी रोकथाम, मौसमी बीमारियों आदि स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं में नियमित रूप से बेहतर सुधार करने, मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में शत-प्रतिशत कवरेज करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये।
बैठक के दौरान उन्होंने चिरंजीवी योजना को लेकर डीजीआरसी बैठक में निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रबंधकों को अस्पताल में आने वाले रोगियों को अधिकाधिक चिरंजीवी योजना में लाभ देने के साथ ही अस्पताल आने वाले वंचित परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जिससे समस्त जिलेवासियों को योजना का लाभ दिलवाया जा सके।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी प्रगति रिपोर्ट के बारे में जिला कलक्टर को अवगत करवाया।बैठक के दौरान अति0 जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट ने जिले में चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों संस्थागत प्रसव, एएनसी चैकअप, परिवार कल्याण, निक्षण पोषण व एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की प्रगति की समीक्षा कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने हेतु समय पर फिल्ड विजिट करने तथा दिये गए टारगेट को समय पर पूरा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किये जाने वाले शक्ति दिवस के दौरान कम प्रगति वाले ब्लॉकों को कवरेज बढाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होने बेहतर लक्ष्य अर्जित करने वाले ब्लॉकों की प्रशंसा की । बैठक के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, एसीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, डीटीओ डॉ प्रदीप कटारिया सहित कार्यालय के अन्य अनुभाग अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण, निजी अस्पतालों के प्रबंधकों सहित खण्ड स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी/पीएचसी इंचार्ज एवं अन्य स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।