लोग नहीं आ रहे बाज रेमेडिसिवर की कर रहे कालाबाजारी, मध्य प्रदेश में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कोरोना के इलाज में बेहद अहम माने जाने वाला रेमेडिसिवर इंजेक्शन की मांग बढ़ने के चलते इसकी कालाबाजारी की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। अब ताजा खबर मध्य से सामने आई है। राज्य में रेमेडिसविर की ब्लैक मार्केटिंग के लिए 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
कोरोना के इलाज में बेहद अहम माने जाने वाला रेमेडिसिवर इंजेक्शन की मांग बढ़ने के चलते इसकी कालाबाजारी की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। अब ताजा खबर मध्य से सामने आई है। राज्य में रेमेडिसविर की ब्लैक मार्केटिंग के लिए 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रदेश के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर और भोपाल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लागू किया गया है। जबलपुर, रतलाम और इंदौर में दर्ज शेष मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।