मुख्यंत्री अशोक गहलोत ने दिखाई दरियादिली, 18 वर्ष के लोगो को लगेगी फ्री वैक्सीन

0
17

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश वासियों को फ्री वेक्सीन लगाने का निर्णय किया है । हाल ही वेक्सीन निर्माताओं की ओर से वैक्सीन के दाम तय करने के बाद से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण को लेकर कई असमंजस था । मुख्यमंत्री सहित सभी ने केंद्र से सभी के टीकाकरण निशुल्क करने की मांग भी की थी। अब मुख्यमंत्री गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी को निशुल्क टीका लगाने का निर्णय लिया है । इस टीकाकरण अभियान में राज्य सरकार की ओर से 3000 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । उन्होंने लिखा है कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड रुपए की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड-19 लगाने का फैसला किया है। यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार सरकार 60 वर्ष एवम 45 वर्ष तक की आयु वर्ग की तरह ही 18 से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं को वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here