वार्ड पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

0
51

वार्ड पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

बाबू लाल वर्मा

बूंदी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बूंदी के आदेश से एक ही नाम के व्यक्ति के दो दो तीन तीन स्थानों पर वोटर लिस्ट में बीएलओ से मिलीभगत कर व मत का उपयोग करने चुनाव लड़ने के लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के अपराध में वार्ड नंबर 50 नगर परिषद बूंदी के पार्षद हेमंत वर्मा उसके पिता बाबूलाल वर्मा माता सुनीता बहन उमा व खुशबू के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में पुलिस थाना सदर में मुकदमा दर्ज का आदेश दिया जिसमें वार्ड नंबर 50 नगर परिषद बूंदी वासियों ने मुलजिम को गिरफ्तार करने की मांग की।
यह था प्रकरण

हेमंत वर्मा

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बूंदी इस्तगासा संख्या सन 2021 बृजमोहन नायक पुत्र गोवर्धन नायक निवासी इंदिरा कॉलोनी बूंदी थाना सदर जिला बूंदी ने बाबूलाल पुत्र पांचू लाल जाति रेगर निवासी ग्राम जावटी कला सदर थाना जिला बूंदी हाल वार्ड नंबर 50 नगर परिषद बूंदी इंदिरा कॉलोनी बूंदी सुनीता पत्नी बाबूलाल जाति रेगर निवासी जावटीकला थाना सदर जिला बूंदी हेमंत पुत्र बाबूलाल जाति रेगर निवासी जावटीकला थाना सदर जिला बूंदी उमा पत्नी महेश पुत्री बाबूलाल जाति रेगर निवासी जावटी कलां खुशबू पत्नी दिनेश पुत्री बाबूलाल निवासी जावटी कला हाल निवासी महावीर नगर तृतीय कोटा मुलाजिमों के खिलाफ इस्तगासा अंतर्गत धारा 420, 463, 467,468, 47, 474, 261, 120 बी आईपीसी में प्रस्तुत की गई जिसमें बाबूलाल का ग्राम पंचायत जावटी कला की मतदाता सूची पंचायत राज चुनाव 29 जनवरी 2020 को हुए जिसमें मुलजिम बाबूलाल का नाम वार्ड संख्या 5 के क्रम संख्या 364 पर तथा उसकी पत्नी सुनीता का नाम क्रम संख्या 365 पर उसके पुत्र हेमंत का नाम 369 पर तथा क्रम 4 उमा का नाम क्रम संख्या 442 पर अंकित था तथा उन्होंने अपने मत का प्रयोग ग्राम जावटी कला में इनके परिवार के सदस्य उमा को सरपंच पद उम्मीदवार को वोट मत दिया गया तथा दिनांक 23 नवंबर 2020 को उक्त मुलजिम को द्वारा पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन में ग्राम जावटी कला में अपने मत का प्रयोग किया गया तथा उक्त मुलजिमों द्वारा षड्यंत्र रच कर अपना नाम ग्राम जावती कला की मतदाता सूची में अंकित होने के बावजूद भी 28 जनवरी 2021 को नगर परिषद बूंदी के चुनाव में नगर परिषद निर्वाचन नामावली बूंदी के वार्ड संख्या 50 भाग संख्या एक में क्रम संख्या 336 पर मुलजिम बाबूलाल का नाम क्रम संख्या 361 पर सुनीता का नाम क्रम संख्या 351 पर हेमंत का नाम तथा क्रम संख्या 538 पर उमा का नाम वार्ड संख्या 50 भाग संख्या दो में क्रम संख्या 140 अंकित करवाते हुए उक्त दिनांक को जो द्वारा उनके परिवार के सदस्य हेमंत के पक्ष में 28 जनवरी 2021 को मत का प्रयोग किया गया तथा उक्त उमा पत्नी महेश का ग्राम पंचायत दबलाना की पंचायत मतदाता सूची सन 2020 में वार्ड नंबर 10 में क्रम संख्या 128 पर नाम अंकित करवा रखा है तथा ग्राम पंचायत दबलाना में भी उक्त घुमाने दिनांक 1 जनवरी 2020 को अपने मत का प्रयोग किया है तथा उक्त बाबूलाल द्वारा अपनी विवाहित पुत्री खुशबू वर्मा पत्नी दिनेश का नगर निगम कोटा दक्षिण निर्वाचन 1 जनवरी 2021 को खुशबू वर्मा ने वार्ड संख्या 67 भाग संख्या दो क्रम संख्या 1011 में अपने मत का प्रयोग किया है तथा उक्त बाबूलाल व उसके परिवार जन द्वारा स्थानीय बीएलओ जावटी कला से मिलीभगत करके षडयंत्र रखकर बिना किसी प्रकार का अपना नाम कटवाए दूसरे स्थान पर अपने मत का प्रयोग अपने परिवार के सदस्य हेमंत को वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 50 नगर परिषद बूंदी में वह पुत्री उमा को ग्राम पंचायत जावडी कलां में सरपंच पद उम्मीदवार को अपना मत दिया तथा एक ही वर्ष में एक-एक माह के अलग-अलग स्थान पर अपने अपने मत का प्रयोग उक्त लोगों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के हितार्थ षड्यंत्र रच कर किया गया तथा चुनाव लड़ा गया है तथा मुलजी मान व उसके परिवार द्वारा चुनाव जीतने के लिए काफी व्यक्तियों के नाम जिनके दूसरे स्थानों पर नामांकित होने के बावजूद भी बीएलओ से मिलीभगत करके बिना किसी एनओसी के वार्ड नंबर 50 नगर परिषद बूंदी में नाम जुड़वा कर उक्त अपराध कार्य किया है तथा प्रार्थी ब्रजमोहन को नुकसान पहुंचाया है उक्त घटना की थाना सदर बूंदी मे रिपोर्ट पेश की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here