रिपोर्ट-शिव कुमार शर्मा
प्रॉपर्टी डीलर फायरिंग मामले में फरार पांच आरोपी गिरफ्तार

कोटा 3 फरवरी नयापुरा पुलिस में प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी शर्मा उर्फ गोल्डी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे पांच इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है इस मामले में असलम शेरखान उर्फ चिंटू भी आरोपी था आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने दो दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया था पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ए एस पी प्रवीण जैन और केंद्रीय वृत्ताधिकारी भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि बजरंग नगर निवासी गोल्डी पर 4 सितंबर 2018 को डेढ़ दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने फायरिंग की थी उस समय गोल्डी ने नहर में कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी मामले में पुलिस ने अब सरफराज खान निवासी अमृत नगर बोरखेड़ा ,लकी उर्फ रियाज निवासी जमान चौक कोटडी, मोहम्मद जुबेर निवासी फकीरों की मस्जिद के पीछे कोटडी, अबरार हसन निवासी मोखापड़ा तथा सलमान निवासी नयापुरा को बापर्दा गिरफ्तार किया है सी आई भवानी सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं




