कोटा में हर दिन बढ़ रही है चोरी की वारदातें

0
15

रिपोर्ट- शिव कुमार शर्मा

कोटा में हर दिन बढ़ रही है चोरी की वारदातें


कोटा शहर में चोर सूने मकानों और प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं शहर में हर दिन औसत तीन से चार मकानों के ताले तोड़कर चोर माल पार कर जाते हैं ज्यादातर चोरी की वारदातें खुलने में पुलिस नाकाम रहती है इस कारण चोरों के हौसले बुलंद है सीसीटीवी कैमरों में भी चोरों की वारदातें कैद तो हो जाती है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पिछले साल 1192 चोरी की वारदात हुई थी इनमें 4 करोड़ से अधिक का माल चोरी हुआ था इनमें से एक करोड़ 6200000 रुपे का ही माल बरामद कर पाई है चोरी की ज्यादातर वारदातें खुलने में पुलिस सफल नहीं हो पाई जानकारों का कहना है कि चोरी की वारदातें आंकड़ों से ज्यादा हुई है कहीं लोग तो पुलिस तक नहीं जाते हैं पुलिस के आंकड़ों पर यकीन करें तो 2019 के मुकाबले 2020 में चोरी की वारदातों का ग्राफ घटा है कोरोना संक्रमण के कारण मार्च के अंतिम पखवाड़े में लॉकडाउन लागू हो गया था इस कारण लोग अपने घरों में ही रहे इसी कारण लोग डाउन अवधि में चोरी की वारदात कम हुई है 23 जनवरी की रात भीमगंज थाने के पास एक ज्वेलरी शोरूम पर चोर लाखों रुपए के जेवरात पार कर ले गए सीसीटीवी कैमरे में चोर के ऑटो में बैठकर जाने की तस्वीर आ चुकी है लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है आर के पुरम थाने से 250 मीटर की दूरी पर ही एक सूने मकान में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली है इस क्षेत्र में 1 सप्ताह में तीन मकानों में पहले चोरी हो चुकी है लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हुआ है आकाशवाणी कॉलोनी में एक मकान में पिछले दिनों दिन दहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दिया इसमें नकदी और आभूषण चोरी हुए थे चोरों को पड़ोसियों ने देख भी लिया पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन चोर हाथ नहीं आए कोटा सिटी एएसपी प्रवीण जैन का कहना है कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई गई है भीमगंज मंडी या अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here