अपराधियों के आवरण बन गए हैं सिविल लाइन के टी.आई -बघेल 

0
16

रिपोर्ट;-शिवभानु सिंह

अपराधियों के आवरण बन गए हैं सिविल लाइन के टी.आई -बघेल
6 माह बाद भी न्याय से वंचित है एक गरीब ब्राह्मण
सतना -जब कानून अपराधी का आवरण बन जाता है तो वह निरीह जनता पर बेखौफ होकर अत्याचार करने लगता है , फिर जब कानून की हिफाजत करने वाले खाकी अपराधी ही हमजोली बनकर कानून को घता बताने लगे तब तो बेचारा हमारा संविधान भी रोने लगता होगा । इसी तरह का मामला सिविल लाइन थाने का है जब शहर में अपने लिए एक भरोसे का सपना सजा कर गांव से यहां आया एक गरीब ब्राह्मण ठगी का शिकार हो गया न्याय और अपराध के बीच दीवार बनकर खड़े सिविल लाइन थाने के टीआई यह दर्शा रहे कि उन्हें न्याय नहीं अपराध पसंद है । उक्त बात पत्रकार जनसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व कर्मठ पत्रकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री शिवभानु सिंह बघेल ने कही उन्होंने कहा कि एक गरीब ब्राह्मण यज्ञ नारायण पांडे ने उप पंजीयक के वैधानिक रूप से जमीन का विक्रय अनुबंध किया तथा बीच में ही जमीन की रजिस्ट्री दूसरे के नाम करा दी अब ना तो वह पैसा वापस दे रहा है और ना ही जमीन । जनता ने बताया कि आरोपी आदतन जालसाज और कई लोगों के साथ जालसाजी कर चुका है, लेकिन अमौंधा क्षेत्र के गाजां, शराब, कोरेक्स सटोरियों से घिरे टी.आई को इस जालसाज में राजा हरिश्चंद्र नजर आते हैं । बघेल ने बताया कि कर्मठ पत्रकार संघ का मुख्यमंत्री से मिलना स्वागत योग्य कदम है आई. जी ,डी .आई .जी ,व एस. पी की उपस्थिति उनसे सवाल पूछे जाने चाहिए कि आखिर सतना की क्या मजबूरी है कि पूर्व में सिटी कोतवाली मे पदस्थ रहे टी.आई, एस. एम उपाध्याय को दोबारा जिले में लाया गया । जो अधिकारी न्याय बेंच दे क्या वह थाना प्रभारी रहने के लायक है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here