खूंथी के बूचड़खाने को मुकुंदपुर में शिफ्ट करने की उठी मांग

0
7

खूंथी के बूचड़खाने को मुकुंदपुर में शिफ्ट करने की उठी मांग
सतना, (आक्रोश वार्ता)। व्हाइट टाईगर सफारी मुकुंदपुर के मांसाहारी वन्य प्राणियों को निर्धारित मात्रा पर मांस मुहैया करवाने मिली विशेष अनुमति की आड़ पर मो. रशीद उर्फ मुन्ना कुरैशी पशुओं का वध कर उनके मांस की व्यापक पैमाने पर बिक्री और पशुओं का बाहर अवैध परिवहन कर रहा है। यह आरोप खूंथी क्षेत्र के रहवासियों ने कलेक्टर और डीएफओ को प्रेषित शिकायती आवेदन पर लगाया है। आवेदन में खूंथी क्षेत्र में संचालित कथित बूचड़खाने को हटाकर मुकुंदपुर में शिफ्ट किए जाने की मांग भी की गई है। क्षेत्रीय रहवासियों ने मजार, मंदिर व घनी आबादी के बीच खूंथी इलाके में रशीद उर्फ मुन्ना कुरैशी द्वारा संचालित बूचड़खाने पर आपत्ति जताते हुए संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा जताया है। वर्तमान समय में पूरे देश मे कोबिट जैसी महामारी फैली है उसके बाद भी बीच मोहल्ले में जानवर काटने के लिए बूचड़ खाना खोलना बहुत ही निंदनीय कार्य है ।जिससे मोहल्ले में संक्रमण फैलने का खतरा है । जो मार्तण्ड सफारी मुकुंदपुर मे सेरो के लिए मांस सप्लाई होती है उसमें भी कुछ गड़बड़ चल रहा है। जिससे 2 माह में कई शेरो की मृत्यु हो चुकी है । आवेदन में क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा कथित बूचड़खाने को 10 दिवस के अंदर मुकुंदपुर में शिफ्ट न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here