अलवर में एसीबी की कार्यवाही

0
14

 

अलवर में एसीबी की कार्यवाही
🔹अलवर में व्रत अधिकारी अलवर ग्रामीण एवं कांस्टेबल ड्राइवर को ₹300000 रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
🔹आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की एस आई डब्ल्यू जयपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए आज बुधवार को व्रत अधिकारी व्रत अलवर ग्रामीण सपात खान आर पीए एस एवं कांस्टेबल ड्राइवर असलम खान को ₹300000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय की एस आई डब्लू जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध दर्ज विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तारी नही करने एवं नाम हटाने की एवज में असलम खान कांस्टेबल ड्राइवर के जरिए शपात खान व्रत अधिकारी व्रत अलवर ग्रामीण द्वारा तेरा लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर एस आइ डब्ल्यू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव नैन के नेतृत्व में आज श्री चित्रगुप्त महावर उपअधीक्षक पुलिस व एसीबी टीम ने अलवर में ट्रैप कार्रवाई करते हुए असलम खान कांस्टेबल ड्राइवर के जरिए परिवादी के पिता से ₹300000 रिश्वत की राशि लेते हुए शपात खान वृत्त अधिकारी वृत्त अलवर ग्रामीण एवं असलम खान कांस्टेबल ड्राइवर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निकट पर्यवेक्षण में आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। ए सी बी महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेश वासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9435 02834 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here