कम मिला स्टाॅक, सहायक व्यवस्थापक व सेल्समेन निलम्बित
क्रय विक्रय सहकारी समिति, हिण्डोली का कलक्टर ने किया था औचक निरीक्षण
बून्दी, 5 जनवरी। उप रजिस्ट्रार द्वारा पोस मशीन के अनुसार खाद स्टाॅक एवं गोदाम में उपलब्ध स्टाॅक की जांच की गई। जाॅच में डीएपी के 253 बैग, यूरिया के 1648 बैग, पोटास के 5 बैग व सुपर फास्फेट के 28 बैग कम मिले, जिसकी कुल कीमत 7 लाख 56 हजार 7 सो 82 रूपये है। स्टाॅक की कमी की राशि 4 लाख 90 हजार बैंक में जमा करवा दी गई। जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने समिति में पाई गई गबन की विस्तृत जांच कराने एवं दोषियों को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। समितियों के सेवानियमों के अन्तर्गत व्यवस्थापक द्वारा दोषी सहायक व्यवस्थापक रामलाल गुर्जर एवं सेल्स मेन देवलाल गुर्जर को निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है कि जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शनिवार को हिण्डोली क्रय विक्रय सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान रिकार्ड अपूर्ण पाए जाने एवं पोस मशीन नहीं दिखाए जाने पर जिला कलक्टर ने क्रय विक्रय समिति के उप रजिस्ट्रार बून्दी मुकेश मोहन को खाद स्टाॅक की आमद व जावक का मिलान कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए थे।
रिपोर्ट;-शिव कुमार शर्मा