विद्युत ठेकेदार की मनमानी से तड़प रहे हैं त्यौंधरी परिक्षेत्र के किसान-विधायक जी ध्यान दें

0
19

विद्युत ठेकेदार की मनमानी से तड़प रहे हैं त्यौंधरी परिक्षेत्र के किसान
विधायक जी ध्यान दें
सतना- हमारी सरकार किसानों के हित में प्रतिबंद्व होकर कार्य कर रही है, लेकिन बिचौलिए अन्नदाता को प्रताड़ित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते, गलती ठेकेदार व अधिकारियों की होती है लेकिन बदनाम सरकार होती जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उक्त बात भाजपा नेता सिंधिया फैंस क्लब के प्रदेश महामंत्री शिवभानु सिंह बघेल “त्यौंधरी” ने कही । उन्होंने कहा कि किसानों के लिए यह समय जीवन- मरण जैसा हैं, फसलों को पानी की आवश्यकता है लेकिन कृष्णगढ़ फीडर के विद्युत ठेकेदार की मनमानी से त्यौंधरी ,खोखम, खुखड़ा और खटखरी के किसान बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं । इस फीडर पर पांच एम.बी.ए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जो क्षेत्र के विद्युत लोड लेने के समक्ष नहीं है परिणाम स्वरूप फाल्ट के चलते किसानों की मोटर जल रही है पिछले 12- 15 दिनों से किसान विद्युत अभाव में परेशान हैं और उनकी फसलें तबाह हो रही है , बघेल ने कहा कि इस फीडर को आठ एम.बी.ए ट्रांसफॉर्म की आवश्यकता है लेकिन ठेका लेने वाली कंपनी और जिले के मुख्य अभियंता भ्रष्टाचार की रजाई ओढ़कर गहरी नींद में सो रहे हैं जबकि किसान इस ठंड में बिजली का इंतजार कर रात काली कर रहे हैं । क्षेत्र के किसानों ने अपने युवा विधायक विक्रम सिंह “विक्की भैया” से मांग की है कि वे दादा हर्षनारायण सिंह जी बनकर इस भ्रष्टाचारी को ठीक करें ।

रिपोर्ट;-शिवभानु सिंह बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here