सीआई का कारनामा पढ़कर चौक जायेंगे।

0
19

सीआई का कारनामा पढ़कर चौक जायेंगे।
कोटा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जमीन के मामले में अंता थानाधिकारी समेत चार लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र शील ने बताया कि 2 नवंबर 2019 को परिवादी महेंद्र कुमार व सह परिवादी रविशंकर ने शिकायत दी की उन्होंने बारां जिले के पलायथा मैं 5 बीघा जमीन 2019 में बालमुकुंद से खरीदी थी भूमि पर विक्रेता के चचेरे भाइयों ने अवैध कब्जा कर रखा था समझाइश की तो जान से मारने की धमकी दी गई इस पर जमीन के कागजात दिखाकर अंता थानाधिकारी उमेश मेनारिया को समूचे मामले से अवगत कराया उन्होंने कांस्टेबल रवि से संपर्क करने को कहा कांस्टेबल ने कहा कि सीआई साहब ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए ₹50000 मांगे हैं शिकायत के सत्यापन में सीआई मेनारिया कांस्टेबल रवि तथा वकील भगवान दाधीच के बीच 2 नवंबर 2020 को जमीन से कब्जा छुड़वाने की एवज में 50000 की मांग करना पाया गया अगले दिन रिश्वत की राशि लेना तय हुआ है आशंका होने के कारण रिश्वत की राशि नहीं ली इसके अतिरिक्त 9 नवंबर 2020 को रिश्वत संबंधी बातों से आरोपी बृज बिहारी सहायक उप निरीक्षक जिला बारा वर्तमान में निलंबित द्वारा सहपरिवार दी रविशंकर को आरोपियों को रिश्वत राशि देने के लिए दुष्प्रेरण पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।

रिपोर्ट:-शिव कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here