एसीबी ने जेईएन व लाइनमैन पर रिश्वत का किया मामला दर्ज।

कोटा एसीबी ने नई डीपी लगाने की एवज में चार हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में जयपुर विद्युत वितरण निगम के जेइन नवीन कुमार शर्मा तथा लाइनमैन सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है एसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि परिवादी युसूफ खान हनुमंत खेड़ा प्रगति नगर में एक भूखंड पर मुर्गी पालन करता है उसने सेल्फ फाइनेंस बिजली का कनेक्शन करवाया था जिसमें बिजली के पोल व डी पी के लगभग ₹70000 की डिमांड जारी की थी इस दौरान उसके प्लाट के पास की डीपी चोरी हो गई नई डीपी लगवाने के लिए जेइन और लाइनमेंन बार बार चक्कर कटवा रहे थे । नई डीपी लगाने तथा कनेक्शन जारी करने के लिए ₹5000 की रिश्वत मांगी शिकायत के सत्यापन में जेइन और लाइनमेंन 30 सितंबर 2020 को ₹4000 लेकर नई डीपी लगाने को तैयार हो गए । बाद में आरोपी जगह बदलते रहे और शक होने पर रिश्वत की राशि नहीं ली ऐसे में एसीबी ने गुरुवार को जेइन शर्मा व लाइनमैन सुरेंद्र के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया।

