. एंड. ऑर्डर के रखवाले एसडीएम को खबर ही नहीं और ढल गई चौरसिया की छत …..?????

0
22

लॉ. एंड. ऑर्डर के रखवाले एसडीएम को खबर ही नहीं और ढल गई चौरसिया की छत …..?????
सतना- एसडीएम अपने अनुभाग के दंडाधिकारी होता । क्षेत्र के ला एण्ड आर्डर को देखना भी उसी काम काम होता है । लेकिन सतना शहर के एसडीएम ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को ऐसा आईना दिखाया कि जनता भौचक्की रह गई । जहां मुख्यमंत्री कहते हैं कि माफियाओं को जमीन में गाड़ दूंगा तो उनकी ब्यूरोक्रेशी कहती हैं भू माफियाओं की अवैध गगंनचुंबी इमारत तनवा देंगे । ऐसा ही नजारा शहर के स्टेशन रोड पर देखने को मिला जब नजूर की भूमि पर पहले पर पेट्रोल बम स्थापित हुआ अब बने कॉन्प्लेक्स में छत भी डाल दी गई । गौरतलब है कि भूमाफिया चौरसिया की इस अवैध सल्तनत पर गत माह ही एसडीएम ने स्थगन देकर निर्माण कर रोंक दिया था । लेकिन आज दिन में डाका पड़ा और छत पड़ गई । आश्चर्य इस बात का है कि आखिर ब्यूरोक्रेशी को किसी का भय क्यों नहीं है- क्या मुख्यमंत्री सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए प्रदेश को माफिया मुक्त करने की बात करते हैं….???
इनका कहना है
इस संबंध में जब क्षेत्र के एचडीएम राजेश शाही से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण व आज की घटना उनके संज्ञान में नहीं है स्थगन के बारे में वे कार्यलय जाकर ही बता पाएंगे ।
राजेश शाही
एस.डी.एम सतना मध्य-प्रदेश

शिवभानु सिंह बघेल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here