महिला कांस्टेबल की हिमाचल में हत्या।

0
30

 

रिपोर्ट – शिव शर्मा

महिला कांस्टेबल की हिमाचल में हत्या।
झालावाड़ असनावर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल की हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हत्या हो गई हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शव बरामद कर उसके पति और कार चालक को हिरासत में लिया है असनावर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि सलावत निवासी कांस्टेबल रेखा शर्मा 38 वर्ष पिछले दिनों अवकाश लेकर पति के साथ हिमाचल प्रदेश गई थी रेखा की किन्नौर जिले में संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना मिली सूचना के अनुसार पिछले दिनों विनीत ने रेखा को फोन कर पारिवारिक भ्रमण पर हिमाचल प्रदेश चलने को कहा था इस पर रेखा ने आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करवा लिया रेखा 17 दिसंबर को रवाना होकर 18 दिसंबर को ट्रेन से हिमाचल प्रदेश किन्नौर पहुंच गई उसने फोन किया तो विनीत ने रेलवे स्टेशन पर कार ड्राइवर भेज दिया 18 दिसंबर को रेखा दिनभर ड्राइवर के साथ किन्नौर में घूमती रही रेखा ने पति विनीत को कई बार फोन लगाए तो उसने हर बार यही कहा कि मैं अभी कंपनी के काम में व्यस्त हूं और उससे मिलने नहीं आया
19 दिसंबर को कार ड्राइवर रेखा को घनी पहाड़ियों से घिरे कल्पा सुसाइड प्वाइंट पर घूमने ले गया और शाम 6:00 बजे रेखा को पहाड़ी से नीचे धक्का दे दिया पुलिस को बताया कि सेल्फी लेते हुए नीचे गिर गई वारदात के कुछ ही देर बाद विनीत ने बताया कि रेखा सेल्फी ले रही थी संतुलन बिगड़ने से पहाड़ी से नीचे गिर गई रात हो जाने से रेखा को नहीं तलाशा जा सका 20 दिसंबर को सुबह रेखा का क्षत-विक्षत शव मिला मृतक मृतका के भाई लालचंद शर्मा की रिपोर्ट पर हिमाचल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया इसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसमें पति व कार चालक ने अपराध को कबूल कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा ने वर्ष 2012 में हरियाणा सिरसा
निवासी विनीत शर्मा के साथ प्रेम विवाह किया था विनीत जमशेदपुर की टाटा कंपनी में नौकरी करता है दोनों के एक बेटी भी है शव को लेने के लिए भाई लालचंद व अन्य परिजन रविवार को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए जिनके इंदौर पहुंचने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी
कोटा मैं हुई थी दोनों की पहचान सूत्रों ने बताया कि रेखा व उसका भाई 2009 में कोटा में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे विनीत शर्मा भी कोटा में बीटेक कर रहा था उसी दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग चल गया इसी दौरान रेखा की पुलिस में नौकरी लग गई शादी के एक साल बाद रेखा को एक बेटी भी हो गई पति रेखा को पुलिस की नौकरी छुड़ाना चाहता था इसी बात को लेकर मामला बढ़ता गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here