रिपोर्ट – शिवभानु सिंह बघेल संभागीय उपाध्यक्ष हिंदू सेना
धर्मांतर कराने वालों को फांसी की सजा हो – हिंदू सेना
ईसाई मिशनरिंया कर रही है हिंदुत्व पर हमला
सतना -सतना सहित समूचे देश में ईसाई मशनरियां शिक्षा के नाम पर हिंदुत्व पर हमला कर रही हैं । पैसे का लालच देकर है हिंदुओं को गुमराह कर धर्मांतर के प्रति प्रेरित किया जा रहा है । धर्मांतर कराने वालों को फांसी की सजा हो देश में ऐसा कानून बनाया बनाना चाहिए । ओके बात हिंदू सेना के संभागीय अध्यक्ष उमेश गौतम , उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री राम सिंह बघेल त्योंधरी ने कही । हिंदू सेना के नेता धर्मांतर के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष कई ज्वलंत मुद्दों को रखा है । हमारी मांगे पूरी ना होने पर हिंदू सेना आंदोलन करने पर मजबूर होगी । हिंदू सेना के नेताओं ने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी के स्कूलों में पढ़ने वाले हिंदू छात्र एवं छात्राओं को अपने हिंदू धर्म की प्रार्थना नहीं कराई जाती जिससे कि हिंदू धर्म के प्रति दुर्भावना स्पष्ट रूप से दिखाई देती है ऐसे स्कूलों को आदेश दिया जाए कि उन स्कूलों में शासकीय एवं निजी स्कूलों की तरह प्रार्थना कराई जाए धर्मांतर पढ़ने वह करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो तथा इन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए । देश में गौमाता के साथ अत्याचार हो रहा है जिसमें रोक लगाई जाए गौशालाओं में गाय माता के खाने पीने की भरपूर व्यवस्था होनी चाहिए। जिन ग्रामों में गौशाला नहीं है और गाय माता बारे में इस तरह की ठंड में रखी जा रही है तथा उनके खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में वे ठंन्ड मे भूख के कारण मर रही है उन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ज्ञापन देने वालों में संभागीय महासचिव राजेश सिंह ,त्रिभुवन त्रिपाठी , संभागीय सचिव शेलु विश्वकर्मा, जिला प्रभारी सुमित पाठक, युवा नेता जी नेता कृष्णम गौतम, आईटी सेल प्रभारी शैलेंद्र सिंह, विधिक सलाहकार अनिल प्रताप सिंह, जिला सदस्य रितेश विश्वकर्मा, अंकुर पाठक ,आलोक त्रिपाठी ,शिवम दुबे, आदर्श चतुर्वेदी, आदित्य श्रीवास्तव, प्रकाश केवट आदित्य चतुर्वेदी, नगर सचिव गौरव सिंह परिहार, जाथु जयसवाल, गौरव विश्वकर्मा ,रवि विश्वकर्मा ,विशाल सिंह, कुशराज त्रिपाठी आदि शामिल थे