धान खरीदी मे खुल्लमखुल्ला धांधली, प्रशासन की मौन सहमति ?
सतना (रामपुर बाघेलान) :- देश में सबसे ज्यादा ठगी गई कौम किसान रहा है, जब जैसे जिसे मौका मिला उसने उतना ठगा.
इसी का एक उदाहरण रामपुर बघेलान के ग्राम बरती के धान खरीदी समिति मे देखने को मिल रहा है जहां उत्तर प्रदेश से आई घटिया धान की खरीदी की जा रही है जहां दबंग किस्म के लोगों से प्राप्त एसएमएस से ज्यादा धान खरीदी की जा रही है, जबकि सीधे सादे किसानो को नियमों का हवाला देकर टाल दिया जाता है.
जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा यदि समय रहते स्टॉक की जांच करायी जाय तो जरूर जरूरत मंद किसानो को मदद मिलेगी साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार निरोधी अभियान को भी बल मिलेगा. रिपोर्ट :सन्तोष कापड़ी ।
रिपोर्ट:-संतोष कापड़ी