रिपोर्ट – सुधीर पांडेय
कलेक्टर द्वारा पोर्टल पर परिसम्पत्तियों का इन्द्राज करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी
उज्जैन 21 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग के पोर्टल पर परिसम्पत्तियों के इन्द्राज करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इसके अनुसार प्रथम चरण में ऐसी लोक परिसम्पत्तियों को पोर्टल पर इन्द्राज किया जाये, जो नगरीय सीमा के अन्तर्गत हों। परिसम्पत्ति का मूल्यांकन महानिरीक्षक, पंजीयक/जिला पंजीयक के द्वारा कराये जाने पश्चात पोर्टल पर इन्द्राज किया जाये।
सम्बन्धित लोक परिसम्पत्ति के छायाचित्र के साथ अक्षांश एवं देशांतर की प्रविष्टि भी की जाये। परिसम्पत्ति का सीमांकन आवश्यक रूप से कराने के पश्चात ही पोर्टल पर वास्तविक क्षेत्रफल के साथ इन्द्राज किया जाये। ऐसी परिसम्पत्तियां जिनके सम्बन्ध में कोई कानूनी विवाद लम्बित हो, उन्हें पोर्टल पर इन्द्राज न किया जाये। ऐसी परिसम्पत्तियां जिन पर अतिक्रमण हो, उन्हें अतिक्रमणमुक्त कराने के उपरान्त ही पोर्टल पर इन्द्राज किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि आगामी टीएल में इसकी समीक्षा की जायेगी।