उज्जैन पुलिस द्वारा खासकर महिलाओं के लिए शान्तिदूत हेल्पलाइन का नम्बर जारी

0
18

उज्जैन पुलिस द्वारा खासकर महिलाओं के लिए शान्तिदूत हेल्पलाइन का नम्बर जारी, 7049119002 पर कॉल या वाट्सअप के माध्यम से की जा सकती है शिकायत, शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा

पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर उज्जैन जिला पुलिस द्वारा शान्तिदूत हेल्पलाइन प्रारम्भ की गई है। इस हेल्पलाइन का नम्बर 7049119002 है। इस नम्बर पर कॉल अथवा वाट्सअप के माध्यम से जिले में चल रही अवैध गतिविधियों, घटनाओं, अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में सूचना एवं शिकायत की जा सकती है। यही नहीं शान्तिदूत का ईमेल आईडी भी जारी किया गया है इस ईमेल आईडी shantidootujjain@gmail.com पर भी शिकायत की जा सकेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीअमरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शान्तिदूत हेल्पलाइन पर अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, शराब, स्मेक, नशीले पदार्थ आदि, फरार ईनामी अपराधियों की जानकारी, सूदखोरी की जानकारी, भूमाफिया, चिटफंड, अवैध कब्जा कराने एवं हटाने वालों की जानकारी, धोखाधड़ी करने वाले, अवैध वसूली, अड़ीबाजी, गुंडागर्दी, बसस्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं ऑटो स्टेण्ड पर अवैध वसूली करने वाले, साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों की सूचना सहित अन्य कोई भी सूचना जो जिले के हित में हो, शान्तिदूत हेल्पलाइन नम्बर 7049119002 पर दी जा सकती है।

उज्जैन, सुधीर पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here