ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्य जारी

उज्जैन 07/ दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये उज्जैन जिले की विभिन्न जनपदों की ग्राम पंचायतों में ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन, प्रचार-प्रसार एवं मतदाता जागरूकता का अभियान जारी है। जागरूकता दल ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न गलियों में अन्दर तक जाकर ईवीएम का प्रदर्शन कर रहे हैं। तराना जनपद के ग्राम ढाबलाहर्दू में कर्मचारियों द्वारा एक अनुपयोगी ठेला गाड़ी पर मशीनें रखकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। 7 दिसम्बर को तराना जनपद के ग्राम करेड़ी, परसोली, गोलवा, ग्राम पंचायत ढाबलाहर्दू, घट्टिया की ग्राम पंचायत खलाना एवं विभिन्न ग्रामीण हाट बाजार में ईवीएम का प्रदर्शन कर किस तरह से त्रुटिरहित वोटिंग की जाये, इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
उज्जैन, सुधीर पाण्डेय

