बाल अपराध को समाज के सहयोग से रोका जा सकता है-: कलेक्टर

0
13

 

रिपोर्ट-आकाश भार्गव

बाल अपराध को समाज के सहयोग से रोका जा सकता है-: कलेक्टर

भोपाल/कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बाल विवाह रोकने में नागरिकों से सहयोग की अपील की है। बाल विवाह एक गम्भीर सामाजिक बुराई के साथ अपराध भी है। समाज में इस कुप्रथा का स्वरूप बहुत ही भयावह है। सामान्य रूप से प्रचलित वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में 25 नवम्बर 2020 को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर अन्य वैवाहिक कार्यक्रम भी आरंभ हो जाएंगे। किसी भी स्थिति में बाल विवाह होने की आशंका नहीं हो यह प्रशासन के द्वारा सामुदायिक सहयोग से ही संभव हैं।
भोपाल जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु “लाडो अभियान” नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006, की धारा 9, 10, 11, एवं 13 बाल विवाह कराने/सहयोग देने वाले व्यक्ति। व्यक्तियों/संस्था/संगठन के लिये 02 (02) वर्ष तक का कारावास अथवा रूपये एक लाख (1 लाख) का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
समस्त वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों से निवेदन है कि वे अपने आयोजनों में बाल विवाह नहीं करेंगे एवं इस आशय का शपथ पत्र कलेक्टर कार्यालय एवं महिला बाल विकास जिला कार्यालय, भोपाल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार प्रेस, हलवाई, कैटरर्स, धर्मगुरू, समाज के मुखिया, बैंड वाले, घोंड़ी वाले, ट्रांसपोर्ट आदि से भी अनुरोध किया जाता है कि आयु संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त कर परीक्षण उपरांत ही अपनी सेवाएं प्रदान करें, अन्यथा वे भी बाल विवाह के सहयोगी माने जाऐगें। प्रिंटिंग प्रेस विवाह पत्रिका मुद्रित करने वालों से भी अपील है कि वे विवाह पत्रिका में स्पष्ट उल्लेख करें कि वर-वधू बालिग हैं। यदि आपके क्षेत्रांतर्गत बाल विवाह होता है तो इसकी सूचना शीघ्र ही निम्नलिखित दूरभाष नम्बर पर दे सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास – 9425472915 2. एकीकृत बाल विकास परियोजना गोविंदपुरा 8602261675 एकीकृत बाल विकास परियोजना बरखेड़ी – 9425028930 एकीकृत बाल विकास परियोजना जेपी नगर – 9425462585 एकीकृत बाल विकास परियोजना चॉदबड़ 9425830101 एकीकृत बाल विकास परियोजना मोतियॉपार्क – 6260528588 एकीकृत बाल विकास परियोजना कोलार – 9425372964 एकीकृत बाल विकास परियोजना बाणगंगा-9685705091 एकीकृत बाल विकास परियोजना फंदा ग्रामीण – 8319059635 एकीकृत बाल विकास परियोजना बैरसियाँ – 9425124018 एकीकृत बाल विकास परियोजना बैरसियाँ – 9329696721 इनके अलावा डायल 100, महिला बाल विकास जिला कार्यालय भोपाल के 9755-2530110, एवं चाईल्ड लाईन के1098 पर भी सूचना दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here