कलेक्टर कुमार ने ग्रीन दतिया-क्लीन दतिया हेतु किया स्थल निरीक्षण

0
18

रिपोर्ट-आकाश भार्गव

कलेक्टर कुमार ने ग्रीन दतिया-क्लीन दतिया हेतु किया स्थल निरीक्षण

दतिया। ग्रीन दतिया क्लीन दतिया बनाए जाने हेतु आओ सवारे दतिया नाम से वाट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गो के समाजसेवी लोगों को जोड़कर उनकी सेवायें ली जायेगी। कलेक्टर संजय कुमार ने उक्ताश्य के विचार शुक्रवार को राजगढ चैराहे के समीप़ स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नजदीक रिक्त भूमि पर आकर्षक पार्क विकसित किए जाने हेतु स्थल भ्रमण के दौरान व्यक्त किए। कलेक्टर श्री कुमार ने पार्क विकसित किए जाने हेतु स्थल भ्रमण करते हुए कहा कि हमें नगर में लगभग ऐसे 100 स्थान चिन्हित करने है जिन्हें आकर्षक ढंग से विकसित किया जा सके इन स्थानों के दोनो ओर विभिन्न प्रजातियांे के छायादार एवं शोभाकार पौधे रोपित कर आकर्षक बनाया जा सके। जिससे लोग इन स्थलों का उपयोग पर्यटन स्थल के रूप में कर सके। इसमें मुख्य रूप से पुराने महल के पास लाला का ताल भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगोें को हमें ग्रीन दतिया एवं क्लीन दतिया के लिए भी प्रेरित करना है। ग्रीन एवं क्लीन दतिया के सपने को साकार करने हेतु समाज के विभिन्न वर्गो के ऐसे समाजसेवी लोग जो रूचि रखते है उनका वाट्सअप गु्रप बनाकर जोड़ने की जबावदारी समाजसेवी डाॅ. राजू त्योगी को दी। कलेक्टर ने कहा कि दतिया की पहचान सम्पूर्ण देश सहित विश्व में भी माॅ पीताम्बा पीठ के रूप में है अतः आप सभी के सहयोग से नगर को ऐसा विकसित करना है कि श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधायें मिलने के साथ बाहर से आने वाले लोग एक अच्छा संदेश लेकर जाए। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे, समाजसेवी डाॅ. राजू त्यागी सहित संबधित अधिकारी साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here