रिपोर्ट- आकाश भार्गव

कांग्रेस के 15 महीने की सरकार में दतिया काफी पिछड़ा -डॉ नरोत्तम मिश्रा मंत्री ने किया वार्ड 33 में सीसी रोड के लिए भूमिपूजन दतिया। मप्र शासन के केबीनेट मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया प्रवास के दौरान दतिया शहर के वार्ड क्रमांक 33 में सीसी रोड एवँ नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। यह रोड बुंदेला बाबा मन्दिर रास्ते मे बनेगा। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि मप्र में जब 15 महीने की कांग्रेस सरकार रही तो दतिया काफी पीछे चला गया। कांग्रेस ने दतिया में कोई विकास नही किया बल्कि कई योजनाएं जैसे नगर निगम,पत्रकारिता महाविद्यालय, फाइव स्टार होटल जैसी योजनाएं बन्द हो गयी। दतिया काफी पीछे चला गया अब फिर से दतिया का विकास शुरू हो रहा है उन्होंने जनता से भी विकास कार्य मे सहयोग की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया,डॉ रामजी खरे,कालीचरण कुशवाहस,पंकज गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता एवं पार्षद गण भी मौजूद रहे।

