कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार चलाया गया रोको टोको अभियान

0
18

दतिया ब्रेकिंग-

कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार चलाया गया रोको टोको अभियान

-किलाचौक से टाउनहाल के बीच चलाया गया रोको टोको अभियान।

-बिना मास्क के निकल रहे लोगों के काटे गए 100 से 500 रुपए तक के चालान।

-कलेक्टर ने बिना मास्क के निकल रहे लोगों को दी समझाइश- बोले मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।

पूर्व बार एसोसिएशन संघ अध्यक्ष राघवेंद्र समाधिया समेत करीब आधा सैकड़ा लोगों के काटे गए चालान।

-कार्रवाई में एएसपी कमल माैर्य, टीआई रत्शनेश यादव, नायब तहसीलदार मयंक तिवारी, नायब तहसीलदार राधाबल्लभ, पटवारी राजकुमार यादव, विनोद धूपर, समाज सेवी डॉ. राजू त्यागी आदि रहे शामिल।

रिपोर्ट;-आकाश भार्गव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here