पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

0
26

अभिनेत्री पायल घोष ने फ़िल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पायल घोष ने अनुराग कश्यप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है,

पायल के इस ट्वीट को अभिनेत्री कंगना रनौत ने रीट्वीट कर #MeToo हैशटैग लगाते हुए लिखा है,

पायल घोष के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी है. रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है,

रेखा शर्मा के इस स्वतः संज्ञान पर पायल घोष ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ”शुक्रिया, मैं ऐसा ही करूंगी”

कंगना के बाद अनुराग कश्यप और रणवीर शौरी की तू-तू, मैं-मैं
कंगना और उर्मिला के बीच ज़ुबानी जंग में रामगोपाल वर्मा की इंट्री

पूरे मामले पर अनुराग कश्यप की प्रतिक्रिया का इंतज़ार था.

अनुराग कश्यप ने भी देर रात 12.38 बजे हिन्दी में चार ट्वीट किए. अनुराग ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.”

अनुराग ने अगले ट्वीट में कहा, ”बाक़ी मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियाँ की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूँ.”

अनुराग कश्यप ने पायल के आरोप के जवाब में कहा, ”चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियाँ जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच, मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ.”

”बाक़ी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी.”

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में आरोप-प्रत्यारोप बढ़े हैं. गुटबाज़ी और लामबंदी भी तेज़ी से बढ़ी है.

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए हैं और मुक़दमा दर्ज करवाया है. इसके बाद से ही रिया चक्रवर्ती एक वर्ग के निशाने पर रही हैं.

मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर भी सवाल उठे हैं और इसे मीडिया ट्रायल कहा गया है. कई लोग इसकी आलोचना करते हुए अदालती सुनवाई के बाद ही किसी निर्णय पर पहुँचने की बात कह रहे हैं.

इन दो खेमों के बीच अभी बॉलीवुड बँटा दिख रहा है. अनुराग कश्यप भी इस विवाद के केंद्र में हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत उन पर हमलावर रही हैं. अनुराग और कंगना में सोशल मीडिया पर अक्सर कहासुनी होती है.

पायल घोष कौन हैं?

पायल 2017 में ‘पटेल की पंजाबी शादी’ फ़िल्म में अभिनेता परेश रावल की बेटी बनी थीं.

पायल बॉलीवुड की कोई लोकप्रिय चेहरा नहीं हैं. इन्होंने दक्षिण भारत की कुछ फ़िल्मों में भी काम किया है.

इनका ज़्यादातर काम तेलुगू फ़िल्मों में है. पायल लोकप्रिय टीवी शो साथ निभाना साथिया 2 में भी दिखी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here