शहर की सड़कों पर गड्ढो का राज ।

0
16

जन समस्या  

भीलवाड़ा शहर के मध्य सड़क के बीचो बीच कई दिनों से हो रहा बहुत बड़ा गड्ढा, जो कभी भी बड़ा हादसा का कारण बन सकता है ,प्रशासन तुरंत सही कराएं -कैलाश सोनी

मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को इस गंभीर जन समस्या के बारे में पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है

राजस्थानी जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि काशीपुरी से एफसीआई जाने वाली 100 फिट रोड पर सड़क के बीचो बीच सड़क धंस गई है और बहुत बड़ा खड्डा जो लगभग 7-10 फीट चौड़ा और 4 -5 फीट लंबा गड्ढा सड़क के बीचो-बीच बन गया है इस पर आसपास रहने वाले  लोगों ने उस गड्ढे  को काँटो ,लकड़ियों की टहनियों से ढककर ऊपर फटे पुराने रंगीन कपड़े  डाल दिए हैं लेकिन रात्रि को  गड्ढा नहीं दिखने से  कई व्यक्ति हादसे का शिकार हो चुके है जबकि उस स्थान से  रोजाना सैकड़ों की संख्या में दो पहिया चार पहिया वाहन सहित ट्रक  ट्रेलर रोजाना निकलते हैं जो कभी भी बड़े हादसे  का कारण बन सकते हैं और आसपास कच्ची बस्ती होने से वहां के निवास करने वाले बच्चे सड़क पर खेलते रहते हैं जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं 

राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने सड़क के बीचो बीच हो रहे गड्ढे को तुरंत सही कराने का आग्रह प्रशासन से किया है जिससे बड़े हादसे को टाला जा सके और आमजन को राहत मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here