रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह बोरलिया
उज्जैन।फ्रीगंज स्थिति कमला नेहरू मार्ग में अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर के डाक्टर एवं आस पास के व्यापारियों मे गाडी पार्किंग को लेकर विवाद व्यापारियों का कहना की रोज डाँक्टर साहब के पेशेंट हमारी दुकानो के सामने वाहन पार्क कर जाते है जिससे हमे व्यापार करने मे परेशानी आती है इसलिए आज हमने डायल 100 को फोन लगा कर सूचना कर मोके पर बुलाया एवं अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है जिससे वहा के आसपास की के सभी व्यापारी परेशान है एवं पार्किंग को लेकर कई बार आपसी विवाद हो चुका है अगर प्रशासन ने जल्द अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नही करवाई तो कभी भी यहा बडा विवाद या कोई बडी घटना घटित हो सकती है ।
डॉक्टर अग्रवाल ने बताया की मे नही कहता मरीजो को की आप अपने वाहन कही और पार्किंग करो मरीज अपनी मर्जी से अपने वाहन दूसरों की दुकान के सामने खडे कर देते है ।
डाँक्टर साहब अगर आपके यहा पार्किंग की उचित व्यवस्था होती तो मरीजो दुसरे की दुकानो के सामने वाहन पार्किंग ही क्यों करते परंतु शायद एसा लगता है आपको लोगो की समस्या कोई लेना देना नहीं है इसलिए तो आपने अभी तक पार्किंग की कोई व्यवस्था नही की है ।