सामाजिक संगठनों के सदस्यों व जेआरसी वॉलंटियरों को किए प्रशंशा पत्र वितरित

0
14

रिपोर्ट-विनोद शर्मा

नारनौल। देश में कोरोना महामारी के चलते सामाजिक संगठनों व जेआरसी वॉलंटियरों ने अपनी जान जोखिम पर रखकर लोगों की सेवाएं की है वह एक सराहनीय कदम है। इन्हीं कोरोना योद्धाओं की बदौलत ही हम कोराना महामारी पर अंकुश पा रहे हैं। यह बात महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित जेआरसी काउंसलर्स को प्रशंशा पत्र वितरित करते हुए कही । इस अवसर पर उनके साथ निजी सलाहकार अश्वनी यादव एडवोकेट भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि जेआरसी काउंसलर्स, ब्रिगेड ऑफिसर, प्रवक्ता, प्राथमिक सहायता एवं स्वयंसेवक की वॉलिंटियर्स टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में सरपंचों एवं वार्ड मेंबर्स की सहायता एवं सहयोग से गांव व शहर के बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को न्यूट्रिएंट्स सप्लीमेंट, पोषण आहार व मास्क के पैकेट वितरित किए एवं ग्रामवासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आग्रह किया। उन्होंने किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कत होने पर उचित चिकित्सीय इलाज लेने का आग्रह भी किया। 

श्री सिंह ने कहा कि सामाजिक संगठनों व जेआरसी वॉलंटियरों की बदौलत ही प्रथम चरण में कोरोना इस जिले में पैर नहीं पसार सका। लेकिन अब लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करना चाहिए

 इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव ने वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड -19 एक महामारी है जिससे पूरा विश्व प्रभावित है। उन्होंने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है। हमें सावधानी रखनी जरूरी है। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हमें अपने शरीर को इन जीवाणुओं से लड़ने की क्षमता को बढ़ाना होगा। इसके लिए हमें पोषण आहार लेना बहुत जरूरी है। जान-माल की रक्षा के लिए सभी लोगों को पूर्ण निष्ठा से सरकार के आदेशों  का पालन हर हाल में करना चाहिए। घर से बाहर जाते समय मास्क या कपड़े का प्रयोग करें तथा दिन में कई बार हाथों को साबुन से साफ करें। 

 इस मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने कहा कि हमें अपने आसपास के लोगों से 2 गज की दूरी रखनी चाहिए। यह बीमारी आसपास के कोरोना से संक्रमित मरीज से फैलती है। इसलिए आपस में दूरी बनाए रखें। अगर जिले में कहीं भी आपके आसपास कोराना संक्रमित मरीज की जानकारी मिलती है तो तुरंत जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को दें ताकि हमारा क्षेत्र इस भयंकर महामारी से बच सकें। कोरोना वायरस एवं कोविड-19 के लिए जरा सी लापरवाही हमें भारी पड़ सकती है।

इस अवसर पर जेआरसी कोऑर्डिनेटर टेकचंद यादव ने बताया कि लोगों को सरकार द्वारा लागू किए अनलॉक का पूरी तरह से पालन करने बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के समय जेआरसी टीम ने गांव एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रो में 20000 मास्क व 100000 प्रोटीन के पैकेट वितरित किए। गांव में बेसहारा लोगों से व्यक्तिगत रूप से जानकारी लेते हुए उनकी शंका का समाधान करते हुए उन्हें जरूरत का सामान मुहैया करवाया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण बालवान, सूबे सिंह, डॉ हंसराज गुर्जर ,मुकेश वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, संजय योगी, विक्रम सिंह, नरोत्तम सोनी, रमेश सोनी, महेंद्र सोनी, विजयपाल सिंह, विनोद कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, पुष्पेन्द्र, सुमंत, विजय सिंह, राजेश कुमार, संजय शर्मा व दयानंद को सम्मानित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here