सरकार बनी और कूड़े में तब्दील हुए खेल का मैदान ; पूर्व मंत्री राजेश मूणत

0
34

रिपोर्ट उमा बिसेन 
          
           सरकार बनी और कूड़े में तब्दील हुए खेल का मैदान ; पूर्व मंत्री राजेश मूणत जी
        
              आधुनिक खेल मैदान के पास तस्वीरें जारी करते हुए राज्य शासन पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि दशकों तक रायपुर किसान रहे हिंद स्पोर्ट्स क्लब ईदगाह भाटा मैदान और शेरा स्पोर्ट्स क्लब सप्रे शाला मैदान के साथियों से चर्चा कर इस पर हो रहे कब्जे और गंदगी को हटाकर एक शानदार अत्याधुनिक उन्नत खेल परिसर बनाने की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजना पर ग्रहण लगा दिया गया है ;

श्री पूर्व मंत्री राजेश मूरत जी ने कहा कि राज्य सरकार के बदलने से सभी कार्य कूड़े में तब्दील हो गए  उन्होंने अपने फेसबुक में 5 तस्वीरें जारती जारी करते हुए लिखा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अत्याधुनिक खेल मैदान के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था जिसका भूमि पूजन भी करवाया गया था lयहां बनने वाले खेल मैदान का ड्राइंग डिजाइन भी तैयार हो गया मगर राज्य में सरकार बदलने की वजह बजट में आवंटित राशि वापस मंगा ली गई और टेंडर ही नहीं होने दिया गया श्री मुखर्जी ने कहा पूर्ववर्ती सरकार के इस निर्णय से दशकों से दंश झेल रहे युवा खिलाड़ी क्षेत्रवासी खुश थे किंतु कांग्रेस की सरकार कोई और रास नहीं आया इससे युवा खिलाड़ी ना खुश है उन्होंने आरोप लगाया है।
           अब इस मैदान में कब्जा हो गया है गंदगी पसर गई है असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है राज्य सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए भूपेश बघेल की सरकार विकास का कार्य नहीं कर रही है यहां जिससे जनता को बहुत परेशानी हो रही उठानी पड़ रही है खासकर खिलाड़ियों को विकास कार्य नहीं होने का मलाल है कहने का तात्पर्य है कि खेल मैदान के साथ कूड़े में तब्दील होने का खेल खेला जा रहा है पूर्व मंत्री राजेश मूरत जी ने सरकार पर हमला बोला है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here