Thursday, December 7, 2023
Home Blog Page 3

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान भीलवाड़ा में आईटी की पहल पर एक अच्छी शुरुवात की है … पढ़े इसके फायदे

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान भीलवाड़ा में आईटी की पहल पर एक अच्छी शुरुवात की है … पढ़े इसके फायदे

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 23 नवंबर

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने विधानसभा चुनाव सुगमता से हो इस के लिए कई सुझाव और उपाय बताएं इस से आमजन और चुनाव कराने वाले कार्मिकों को सुगमता रहे l
जिससे 2023 के चुनाव कराने में हितधारकों के अनुभव में सुधार होने की उम्मीद है

⚫ विस्तार से जानें

सहज एप्लिकेशन: बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने से लेकर फॉर्मों की स्वीकृति/अस्वीकृति और आरओ द्वारा शेड्यूलिंग/पुनर्निर्धारण तक होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने और वास्तविक समय में मतदान की प्रगति की निगरानी करने के लिए एप्लिकेशन। यह एप्लिकेशन फॉर्म भरने का जीपीएस स्थान, वोट डालने का जीपीएस स्थान और मतदाता के साथ बीएलओ/मतदान दल की तस्वीरें भी कैप्चर करता है। इसलिए, यह एप्लिकेशन वरिष्ठ नागरिक (80+) और विकलांग लोगों (बेंचमार्क विकलांगता>40%) के अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा घर पर मतदान की पूरी प्रक्रिया को पकड़ने और निगरानी करने के लिए एक व्यापक पैकेज है। इसके अलावा, यह एप्लिकेशन संभावित मतदाताओं/फॉर्म 12-डी स्वीकृत मतदाताओं को ‘एसएमएस एकीकरण’ के माध्यम से फॉर्म जमा करने, फॉर्म अस्वीकृति/स्वीकृति, शेड्यूलिंग, री-शेड्यूलिंग, वोट डालने आदि जैसी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में सूचित रखता है।

⚫ शकल (मतदान रिपोर्ट) एप्लिकेशन:

इस एप्लिकेशन का लक्ष्य हर दो घंटे में मतदान केंद्र-वार वास्तविक समय में मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड करना है (मतदान की शुरुआत में, सुबह 9 बजे, सुबह 11 बजे, दोपहर 1 बजे, दोपहर 3 बजे, 5 पीएम, मतदान की समाप्ति) ताकि डेटा ईसीआई/निर्वाचन विभाग जयपुर को समय पर सूचित किया जा सके। इसके अलावा, इस एप्लिकेशन का उद्देश्य कम वीटीआर क्षेत्रों में मतदाता मतदान में सुधार के लिए मतदान के दिन समय पर लक्षित बूथ स्तर की स्वीप गतिविधियों के लिए इस डेटा का उपयोग करना भी है।

⚫ 3. सुगम (उपस्थिति में आसानी) एप्लिकेशन:

यह एप्लिकेशन मतदान दल के प्रस्थान के समय (पी-1 दिन) एक आईटी एप्लिकेशन के माध्यम से मतदान दलों की उपस्थिति दर्ज करने में मदद करता है। मतदान दलों की सूची तीसरे रैंडमाइजेशन के बाद एप्लिकेशन पर अपलोड की जाती है और मतदान दलों को उस मतदान केंद्र के विवरण के बारे में सूचित किया जाता है जहां उन्हें 5 एम में प्रस्थान के दिन ‘चुनाव ड्यूटी’ के लिए पहुंचना है। प्रस्थान के समय, मतदान दल सीधे अपने लिए आरक्षित स्थान पर बैठ सकता है (बिना किसी से पूछे) और उपस्थिति लेने वाला कार्मिक आईटी एप्लिकेशन के उपयोग के माध्यम से उस स्थान पर इसे अंकित कर सकता है जहां मतदान दल बैठा है।

⚫ एप्लिकेशन के कुछ फायदे इस प्रकार हैं:

1. प्रस्थान के दिन “अनुपस्थित/लापता कर्मियों” के संबंध में वास्तविक समय में रिपोर्ट तैयार करना और अनुपस्थित कर्मियों की किसी भी संभावना को समाप्त करना।
2. उपस्थिति लेने की प्रक्रिया में लगे विभिन्न कर्मियों के बीच समन्वयन।

⚫4. संपर्क (बूथ लेवल कम्युनिकेशन प्लान) एप्लिकेशन:

इस एप्लिकेशन का उद्देश्य मतदान केंद्र से संबंधित सभी अधिकारियों/कर्मियों जैसे बीएलओ, सेक्टर अधिकारी, पटवारी, बीट-कांस्टेबल SHO, बीडीओ तहसीलदार, का विवरण (नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर आदि) प्रदान करना है। वेबकास्टिंग अधिकारी, एसडीएम, आरओ, डीईओ, एसपी आदि मतदान दलों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी देंगे। इसका उद्देश्य मतदान केंद्र स्तर तक सभी हितधारकों के बीच सुचारू संचार प्राप्त करना है।

⚫ 1. एसी-आसींद में विभिन्न मतदाताओं की जीपीएस मैपिंग का स्क्रीनशॉट

 

2. एसी 177-आसींद में पीएस नंबर 25 के लिए एक नमूना संचार योजना

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞आज का पंचांग

आपको मिलेगा आपकी राशि का भाग्यफल आज के संपूर्ण मुहूर्त के साथ 🌞🌞आज का पंचांग

🕉 23 नवम्बर 2023
🕉️ पुरानी दिल्ली भारत
🕉️ एकादशी, शुक्ल पक्ष
🕉️ कार्तिक
☸️ प्रबोधनी एकादशी व्रत
🔱तिथि एकादशी 21:01:25
🔱पक्ष शुक्ल
🔱नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा 17:14:57
🔱योग वज्र 11:51:59
🔱करण वणिज 10:01:48
🔱करण विष्टि भद्र 21:01:25
🔱वार गुरूवार
🕉️ माह
🔱(अमावस्यांत) कार्तिक
🔱(पूर्णिमांत) कार्तिक
🔱चन्द्र राशि मीन
🔱सूर्य राशि वृश्चिक
🔱रितु हेमंत
🔱आयन दक्षिणायण
🔱संवत्सर शोभकृत
🔱संवत्सर (उत्तर) पिंगल
🔱विक्रम संवत 2080 विक्रम संवत
🔱गुजराती संवत 2080 विक्रम संवत
🔱शक संवत 1945 शक संवत
🔱कलि संवत 5124 कलि संवत
🔱सौर प्रविष्टे 7, मार्गशीर्ष
🕉️ भारत
🔱सूर्योदय 06:53:31
🔱सूर्यास्त 17:32:34
🔱दिन काल 10:39:03
🔱रात्री काल 13:21:42
🔱चंद्रोदय 14:50:12
🔱चंद्रास्त 27:31:57
🔱सूर्योदय लग्न वृश्चिक 6°17′ , 216°17′
🔱सूर्य नक्षत्र अनुराधा
🔱चन्द्र नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा
🕉️ पद, चरण
🔱3 झ उत्तरभाद्रपदा 11:34:49
🔱4 ञ उत्तरभाद्रपदा 17:14:57
🔱1 दे रेवती 22:55:28
🔱2 दो रेवती 28:36:24
🕉️ मुहूर्त
🔱राहू काल 13:33 – 14:53 अशुभ
🔱यम घंटा 06:54 – 08:13 अशुभ
🔱गुली काल 09:33 – 10:53
🔱अभिजित 11:52 – 12:34 शुभ
🔱दूर मुहूर्त 10:27 – 11:09 अशुभ
🔱दूर मुहूर्त 14:42 – 15:25 अशुभ
🔱वर्ज्यम 28:36 – 30:07 अशुभ
🔱गंड मूल 17:15 – अहोरात्र अशुभ
🔱पंचक अहोरात्र अशुभ
🕉️ चोघडिया, दिन
🔱शुभ 06:54 – 08:13 शुभ
🔱रोग 08:13 – 09:33 अशुभ
🔱उद्वेग 09:33 – 10:53 अशुभ
🔱चर 10:53 – 12:13 शुभ
🔱लाभ 12:13 – 13:33 शुभ
🔱अमृत 13:33 – 14:53 शुभ
🔱काल 14:53 – 16:13 अशुभ
🔱शुभ 16:13 – 17:33 शुभ
🕉️ चोघडिया, रात
🔱अमृत 17:33 – 19:13 शुभ
🔱चर 19:13 – 20:53 शुभ
🔱रोग 20:53 – 22:33 अशुभ
🔱काल 22:33 – 24:13 अशुभ
🔱लाभ 24:13 – 25:54 शुभ
🔱उद्वेग 25:54 – 27:34 अशुभ
🔱शुभ 27:34 – 29:14 शुभ
🔱अमृत 29:14 – 30:54 शुभ
🕉 23 नवम्बर आज का राशि फल 🕉
🐏 मेष (Aries):आप पूरे दिन शारीरिक और मानसिक थकान महसूस करेंगे। परिश्रम की अपेक्षा कम सफलता प्राप्ति हताशा की भावना पैदा करेगी। सत्ता के संबंध में थोड़ा चिंतित रहेंगे। काम की भाग-दौड़ में परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे। यात्रा करना टालें। पाचनतंत्र संबंधी शिकायत होगी।
🐂 वृषभ (Tauras): आप आज सभी कार्य दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से पूरा करेंगे और उसमें सफलता भी मिलेगी। पिता की तरफ से लाभ मिलेगा। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संतान के अध्ययन या अन्य मामलों के पीछे धन खर्च या पूंजी निवेश होंगे। कलाकारों तथा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सरकार की ओर से लाभ होगा।
👭मिथुन (Gemini): नई योजनाएं शुरू करने के लिए आज अनुकूल दिन है। व्यवसायियों को सरकार की तरफ से लाभ और नौकरीपेशा वालों को उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि मिलेगी। भाई- बंधुओं और पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहेंगे। शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। लंबे प्रवास का आयोजन संभव है।
🦀 कर्क (Cancer): आज आप शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। मन में नकारात्मक विचार आएंगे। किसी के साथ गलतफहमी खड़ी होने से मनमुटाव होगा। पारिवारिक वातावरण खराब होगा। विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान नहीं दे सकेंगे। धन खर्च की मात्रा बढ़ेगी।
🦁 सिंह (Leo):भरपूर आत्मविश्वास के कारण आज आप कोई भी कार्य त्वरित निर्णय लेकर पूरा करेंगे। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेंगी। पिता तथा अभिभावकों का सहयोग प्राप्त होगा। मन आनंदित रहेगा। फिर भी स्वभाव में उग्रता और अहम आपका काम ना बिगाड़े, उसका ध्यान रखें। वैवाहिक जीवन में संवादिता बनी रहेगी। स्वास्थ्य संबंधी मामूली शिकायत रहेगी।
👧 कन्या (Virgo):शारीरिक अस्वस्थता के साथ-साथ मानसिक चिंताओं में वृद्धि होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा। उग्र वाणी और अहम के टकराव से किसी के साथ झगड़े न हो, उसका ध्यान रखें। आकस्मिक धन खर्च होगा। नौकरीपेशा वाले अपने अधीनस्थ व्यक्तियों से संभलकर चलें।
⚖ तुला (Libra): विविध क्षेत्र में लाभ मिलने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे। मित्रों के साथ मुलाकात, रमणीय स्थानों पर प्रवास पर्यटन का आयोजन आपके दैनिक कार्यों का हिस्सा बनेंगे। गृहस्थ जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे। आय में वृद्धि होगी। उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी।
🦂वृश्चिक (Scorpio):आपके हर एक कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे। गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा। मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी-व्यवसाय में प्रगति होगी। उच्च पदाधिकारी और बुजुर्गों से लाभ होगा। धन लाभ होगा। व्यापारी वर्ग को बकाया राशि के पैसे मिलेंगे। संतान की प्रगति से मन खुश रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। मित्रों, स्नेहीजनों से लाभ होगा।
🏹 धनु (Sagittarius): शरीर में थकान और बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। मन चिंता से व्याकुल रहेगा। संतान के विषय में चिंता उत्पन्न होगी। भाग्य साथ न देता हुआ प्रतीत होगा। नौकरी-धंधे की जगह उच्च पदाधिकारियों के क्रोध का शिकार बनना पड़ेगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें। साहसिक प्रवृत्ति न करें।
🐊 मकर (Capricorn):खान-पान पर ध्यान नहीं रखेंगे तो आज तबीयत खराब होने की संभावना है, मरीज की चिकित्सा, प्रवास या व्यापारिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। नकारात्मक विचार और क्रोध को दूर रखने से बहुत सी मुसीबतों से बच जाएंगे। भागीदारों के साथ मतभेद होगा। नौकरी-धंधे में प्रतिकूल वातावरण होगा। नए संबंध बनाते समय सावधानी रखें।
⚱कुंभ (Aquarius):भरपूर आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल के साथ प्रणय और रोमांस आपके आज के दिन को रंगीन बनाएंगे। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ परिचय और मित्रता होगी। आनंददायक प्रवास पर्यटन और सुरुचिपूर्ण भोजन, नए वस्त्र आपके आनंद को दोगुणा करेंगे। सार्वजनिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। दंपतियों को उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी। भागीदारी में लाभ है।
🐟 मीन (Pisces):घर में सुख-शांति और आनंद का वातावरण बने रहने से आप अपने दैनिक कार्यों को आत्मविश्वासपूर्वक अच्छी तरह कर सकेंगे, हांलाकि आपको स्वाभाविक उग्रता और वाणी की आक्रामकता पर आज संयम रखना पड़ेगा। नौकरी में सहकर्मियों और अधीनस्थ व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए 25 नवंबर को जिला मुख्यालय (राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, से अपने गन्तव्य स्थल तक जाने के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध रहेगी

मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए 25 नवंबर को जिला मुख्यालय (राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, से अपने गन्तव्य स्थल तक जाने के लिए परिवहन सेवा उपलब्ध रहेगी

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/22 नवंबर

विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु नियुक्त मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए 25 नवंबर को मतदान प्रकिया समाप्त होने के उपरान्त जिला मुख्यालय राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर से अपने गन्तव्य स्थल तक जाने के लिए सशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराने हेतु निजी बसों को समय-सारणी के अनुसार उपलब्ध करवाया जायेगा

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बताया कि भीलवाड़ा-आसींद-बदनोर मार्ग (वाया मांडल, धुवाला, हरिपुरा, दौलतगढ़, आसींद) मार्ग के लिए, भीलवाड़ा-शाहपुरा-जहाजपुर (वाया बनेडा, पंडेर) मार्ग के लिए, भीलवाड़ा-मांडलगढ़-बिजौलिया (वाया सवाईपुर, बीगोद) मार्ग के लिए, भीलवाड़ा-गंगापुर-रायपुर (वाया गुरला, कारोई) मार्ग के लिए, भीलवाडा-गुलाबपुरा (वाया रायला, सरेरी) मार्ग के लिए, भीलवाडा-मांडल-करेडा (वाया भगवानपुरा, जिन्द्रास, बेमाली) मार्ग के लिए इसी तरह भीलवाडा-कोटडी (वाया सुवाणा, अगरपुरा, सवाईपुर) मार्ग के लिए रात्रि 8ः30 बजे, रात्रि 10 बजे, रात्रि 11ः30 बजे तथा रात्रि 1ः30 बजे सशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध रहेंगी। प्रत्येक रवानगी समय पर 3 अतिरिक्त बसे उपलब्ध रहेगी। जो कि यात्री भार के अनुसार समायोजित कर रवाना की जायेगी। इन वाहनों में यात्रा पर नियमानुसार किराया यात्रियों द्वारा देय होगा। इस व्यवस्था का उपयोग यात्रियों द्वारा स्वैच्छिक आधार पर किया जाना है। इस कार्य हेतु जिला परिवहन अधिकारी, भीलवाडा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया निरीक्षण, भोजन चख कर भोजन की गुणवत्ता जानी

बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया निरीक्षण, भोजन चख कर भोजन की गुणवत्ता जानी

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/22 नवम्बर

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अजय शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजपाल सिंह ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षित स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालडी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालडी अधीक्षक, श्री गौरव सारस्वत से किशोरों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण में साफ सफाई, भोजन आहार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का वातावरण एवं वहा किशोरों के रखने की व्यवस्था व बालकों के हितों की रक्षा आदि को देखा । श्री राजपाल सिंह ने बने हुए भोजन को चख कर भोजन की गुणवत्ता देखी। निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश अधीक्षक श्री गौरव सारस्वत को दिए ।

2023 स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये निर्देश

विधानसभा आम चुनाव

2023 स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये निर्देश

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा/22 नवंबर

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान की समाप्ति के लिये नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की कालावधि को Silence Period घोषित किया है। उक्त निर्देशों में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री आशीष मोदी द्वारा निर्देश जारी किये गये हैंः-

1. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के अनुसार मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गये समय के साथ समाप्त होने वाली 48 (अड़तालीस) घंटो की कालावधि के दौरान (विधानसभा आम चुनाव-2023 हेतु उक्त अवधि 23 नवम्बर को सांय 06.00 बजे से आरम्भ होकर मतदान समाप्ति अवधि 25 नवम्बर को सांय 06.00 बजे तक प्रभावी रहेगी) सार्वजनिक सभाओं का प्रतिबंध – (1) कोई भी व्यक्ति किसी मतदान क्षेत्र मे उस मतदान क्षेत्र में निर्वाचन के लिये मतदान की समाप्ति के लिये नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 (अड़तालीस) घंटो की कालावधि के दौरानः-

ऽ निर्वाचन के सबंध में कोई सार्वजनिक सभा/ जुलूस न बुलायेगा, न आयोजित करेगा, न उसमे उपस्थित होगा, न उसमे सम्मिलित होगा, न उससे संबोधित करेगा या चलचित्र टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधित्रों द्वारा जनता के समक्ष किसी भी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा या कोई संगीत समारोह या नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके, जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा।

2. वह व्यक्ति जो उपधारा-1 के उपबंधों का उल्लघन किये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

3. जिले में सभी कार्यात्मक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है. जो चुनाव प्रशासन, पुलिस अधिकारियों, गृह विभाग और ब्।च्थ् के साथ सम्पर्क और समन्वय बनाये रखने के लिये जिम्मेदार होगे।

4. अन्तर जिला और अन्तरराज्यीय सीमा पर स्थित नाकों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं जांच की जाये।

5. सी-विजिल और टोल-फ्री नम्बरों से शिकायतों की कड़ी निगरानी और शिकायतों के समाधान के लिये त्वरित प्रतिक्रिया की जायें।

6. अवैध शराब नशीली दवाओं, प्रलोभन और मुफ्त वस्तुओं की व्यवस्था के लिए नकद के संदर्भ में सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी की नये सिरे से समीक्षा की जायें।

7. आबकारी नाकों पर बात करके और शराब के वितरण पर कड़ी नजर रखने सहित अन्य हस्तक्षेप करके उत्पाद शुल्क के मोर्च पर कमर कसना।

8. जब्ती के प्रयास होने चाहिए और यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आम जनता का उत्पीडन न हो और वाहनों की जांच विनम्र तरीके से की जानी चाहिए। व्यय निगरानी से संबंधित आम जनता की शिकायतों के निवारण को शीघ्रता से निपटाने के लिये मोबाईल फोन पर व्यय पर्यवेक्षकों की उपलब्धता एवं कार्यालय स्थान में समर्पित उपस्थिति आवश्यक है।

9. प्रलोभन पर कड़ी नजर रखने हेतु प्रत्येक थानाधिकारी एवं क्षेत्रीय स्तरीय चुनाव मशीनरी को टीम के रूप में कार्य करना चाहिए।

10. शराब की कोई खेप पकड़ी जाने पर अन्तराज्यीय सीमा और वाणिज्यिक कर चेकपोस्ट पर उचित जांच एवं ऐसी आपूर्ति के स्त्रोत और गंतव्य का पता लगाने की उचित कार्यवाही।

11. चुनाव प्रकिया और ऐसे प्रलोभनों की आपूर्ति के बीच संबंध स्थापित करने के लिए उचित जांच आवश्यक है।

12. निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर स्थापित चैंकपोस्ट पर निर्वाचन क्षेत्र से बाहर से आने वाले वाहनों की आवाजाही पर सत्तत निगरानी रखें।

13. कल्याण मण्डप/विवाह हॉल/सामुदायिक हॉल/धर्मशाला आदि की जांच करना, जहां ऐसे लोगों को रखा जाता है और पता लगाना की क्या इन परिसरों में बाहरी लोगों को ठहराया गया है। रहने/ठहरने वालो की सूची पर नजर रखने के लिए लॉज और गेस्ट हाउस पर सत्यापन।

14 राज्य सरकार व निर्वाचन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था हर सूरत में बनाई जावे। इस हेतु सतर्कतापूर्वक सतत् निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत अधिग्रहित वाहनों को निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु रखा जायेगा टोल टेक्स मुक्त

विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत अधिग्रहित वाहनों को निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु रखा जायेगा टोल टेक्स मुक्त

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा/22 नवम्बर

विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत विभिन्न वाहन यथा बस/मिनी बस/ट्रक/ट्रेक्टर एवं बोलेरो/जीप/इनोवा/डिजायर/कुजर/इक्को/टाटा मैजिक आदि का अधिग्रहण किया गया है। उक्तानुसार अधिग्रहित वाहनों के द्वारा विभिन्न निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आवागमन किया जाता है। अतः निर्वाचन के दौरान अधिग्रहित वाहनों के चुनाव कार्य के प्रयोजनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी द्वारा इन वाहनों को आवागमन के दौरान टोल टेक्स मुक्त किया गया है। उक्त अधिग्रहित वाहनों से चुनाव कार्य के प्रयोजनार्थ आवागमन के दौरान किसी प्रकार का टोल टेक्स वसूल नहीं किया जायेगा।

इसके साथ ही अन्य जिलों द्वारा अधिग्रहित वाहनों के चुनाव कार्य के प्रयोजनार्थ इस जिले से आवागमन के दौरान अधिग्रहण आदेश/ड्यूटी आदेश प्रस्तुत किये जाने की स्थिति में टोल टेक्स से मुक्त रखा जायेगा।

विधानसभा आम चुनाव के प्रयोजनार्थ मतदान दल रवानगी के संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सम्पादन हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित

विधानसभा आम चुनाव के प्रयोजनार्थ मतदान दल रवानगी के संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सम्पादन हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा/22 नवंबर

विधानसभा आम चुनाव, 2023 के प्रयोजनार्थ मतदान दल रवानगी के संबंध में 24 नवम्बर एवं मतदान दिवस 25 नवम्बर को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सम्पादन हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष मतदान रवानगी 24 नवम्बर को प्रातः 6ः30 बजे से मतदान दिनांक 25 नवम्बर को मतदान सामग्री संग्रहण कार्य की समाप्ति तक संचालित रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव के प्रयोजनार्थ मतदान दल रवानगी के संबंध में 24 नवम्बर एवं मतदान दिवस 25 नवम्बर को क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग का सफल संचालन का पर्यवेक्षण एवं तकनीकी समस्या के निराकरण करने हेतु, ईवीएम/वीवीपैट की तकनीकी खराबी के निराकरण हेतु एवं मतदान से पूर्व एवं मतदान के दौरान खराब हुई ईवीएम/वीवीपैट की सूचना संधारण करने, मतदान के दौरान प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण एवं सूचना संधारण करनें, राज्य/जिला/आर.ओ. मुख्यालय स्तर पर निर्बाध व त्वरित सूचना/मेसेज के आदान-प्रदान करने, मतदान दलों की मतदान प्रक्रिया के संबंध में व्यवहारिक समस्या निराकरण करने तथा प्रिन्ट/ईलेक्ट्रोनिक/सोशल मीडिया पर प्रसारित निर्वाचन से संबंधित समाचारों का पर्यवेक्षण आदि कार्यो को तत्काल प्रभाव से संपादित करने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

नियन्त्रण कक्ष के सफल क्रियान्वयन व संचालन हेतु अधिकारी/कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी तथा प्रभारी कर्मचारी नियुक्त किये गये है। जो कि निर्धारित समय में अपनी उपस्थिति नियंत्रण कक्ष (जिला कार्यालय के सभागार) में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेगें।

विधानसभा आम चुनाव-2023 में संभावित मतदान प्रतिशत का प्रदर्शन ENCORE पोर्टल पर किये जाने हेतु जिला स्तर पर संयुक्त प्रकोष्ठ का किया गठन

विधानसभा आम चुनाव-2023 में संभावित मतदान प्रतिशत का प्रदर्शन ENCORE पोर्टल पर किये जाने हेतु जिला स्तर पर संयुक्त प्रकोष्ठ का किया गठन

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा/22 नवंबर

विधानसभा आम चुनाव 2023 में संभावित मतदान प्रतिशत का प्रदर्शन ENCORE पोर्टल के माध्यम से किये जाने हेतु प्रत्येक 2 घण्टे (9ः00 एएम, 11ः00 एएम, 1ः00 पीएम, 3ः00 पीएम, 5ः00 पीएम व 7ः00 पीएम) में रिटर्निंग ऑफिसर स्तर से ENCORE पोर्टल पर समयानुसार सूचनाओं का इन्द्राज किया जाना है। उक्त सूचना रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा (सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्राप्त होने पर) ENCORE पोर्टल पर सूचनाओं का इन्द्राज किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ENCORE पोर्टल पर समयानुसार सूचनाओं के त्रुटिरहित इन्द्राज हेतु जिला स्तर पर संयुक्त प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। उक्त संयुक्त प्रकोष्ठ में संयुक्त निदेशक, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग श्री पवन नानकानी तथा सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री नाहर सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन मतदान के समापन से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान गैरकानूनी सभाओं पर प्रतिबंध और सार्वजनिक बैठकों पर रहेगी रोक जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी ने आदेश किये जारी

दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन मतदान के समापन से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान गैरकानूनी सभाओं पर प्रतिबंध और सार्वजनिक बैठकों पर रहेगी रोक

जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी ने आदेश किये जारी

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा/22 नवम्बर

विधानसभा आम चुनाव 25 नवम्बर को होने जा रहे है। मतदान के अंतिम 48 घंटे पहले निर्वाचन तंत्र के लिये, न केवल निर्वाचन के दिन योजना के परिप्रेक्ष्य से, बल्कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए कानून और व्यवस्था तथा अनुकूल वातावरण के निर्माण के दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत मतदान के समापन हेतु नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटो की पूर्व अवधि में निर्वाचन प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। इसलिए, इस अवधि में अनिवार्य रूप से वह अवधि सम्मिलित होती है जब सार्वजनिक सभाओं आदि के माध्यम से सभी निर्वाचन प्रचार कियाकलाप रोक दिये जाते है। हालांकि मतदान-बद्ध क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बनाये रखने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अवांछित तत्व गैरकानूनी/अवैधानिक गतिविधियों जैसे कि राजनैतिक लाभ हासिल करने के लिए मतदाताओं को अनावश्यक रूप से प्रेरित करने और प्रभावित करने के लिए नगद, उपहार, शराब आदि के अवैध वितरण आदि में सलग्न नहीं हो पाये।

इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी द्वारा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय मुक्त मतदान सम्पन्न कराने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत आदेश जारी किये गये है कि :-

1. दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन, मतदान के समापन 25 नवम्बर (शनिवार) समय सायं 06.00 बजे से 48 घंटे पूर्व 23 नवम्बर (गुरुवार) सायं 06.00 बजे (मतदान समाप्ति तक) की अवधि के दौरान गैरकानूनी सभाओं पर प्रतिबंध और सार्वजनिक बैठकों पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी किये जाते है, जो मतदान/निर्वाचन-बद्ध क्षेत्रों के लिए लागू होंगे।

2. निर्वाचन क्षेत्र के भीतर 23 नवम्बर (गुरुवार) सायं 6.00 बजे से 26 नवम्बर (रविवार) सायं 06.00 बजे तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।

3. दण्ड प्रकियां संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र में 5 से अधिक लोगो के इकट्ठा होने/एक साथ आवाजाही करने की अनुमति नहीं है तथापि घर-घर जाकर प्रचार अभियान के संबंध में 48 घण्टों के दौरान द्वार से द्वार भ्रमण प्रतिबंधित नहीं होगा।

उक्त निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन किये जाने पर संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट द्वारा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।

जिले में मतदान समापन हेतु नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटो की पूर्व अवधि में निर्वाचन प्रचार प्रसार व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित

जिले में मतदान समापन हेतु नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटो की पूर्व अवधि में निर्वाचन प्रचार प्रसार व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित

उल्लंघन की स्थिति में कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम, 1963 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अधीन की जायेगी कार्यवाही

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा/22 नवम्बर

जिले में विधानसभा आम चुनाव 25 नवम्बर को होने जा रहे है। मतदान के अंतिम 48 घंटे पहले निर्वाचन तंत्र के लिये, न केवल निर्वाचन के दिन योजना के परिप्रेक्ष्य से, बल्कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए कानून और व्यवस्था तथा अनुकूल वातावरण के निर्माण के दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत मतदान के समापन हेतु नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटो की पूर्व अवधि में निर्वाचन प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। इसलिए इस अवधि में अनिवार्य रूप से वह अवधि सम्मिलित होती है जब सार्वजनिक सभाओं आदि के माध्यम से सभी निर्वाचन प्रचार क्रियाकलाप रोक दिये जाते है। निर्वाचन प्रकिया के दौरान चुनाव आचार संहिता की कियान्विति, छात्रों के अध्ययन तथा जनहित में कोलाहल को नियन्त्रित किया जाना आवश्यक एवं उचित होता है।

इस हेतु जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी द्वारा कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम, 1963 (1963 का अधिनियम संख्या 12) की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण भीलवाडा जिले में मतदान के समापन हेतु नियत समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटो की पूर्व अवधि (23 नवम्बर सायं 6 बजे से 25 नवम्बर को सायं 6 बजे तक) में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित वाहन स्वामी, वाहन चालक, ध्वनि विस्तारक यंत्र के स्वामी एवं उसके संचालक अथवा सबंधित कोई भी जो उल्लंघन के लिए उत्तरदायी होगा, उसके विरुद्ध कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम, 1963 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अधीन अभियोजन की कार्यवाही की जा सकेगी तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी। यह आदेश 23 नवम्बर (गुरुवार) सांय 06.00 बजे से 26 नवम्बर (रविवार) सांय 06.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।