दंदरौआ धाम पर हुई चोरी को 24 घंटे में किया खुलासा लहार थाना क्षेत्र के मोहनपुरा के दो आरोपी

0
21

रिपोर्ट रहीश खान ग्वालियर

थाना मौ के अंतर्गत दंदरौआ धाम में दिनांक_14_15.06.2020 को यह चोरी घटना घटित हुई ।जिस पर अपराध क्र.170/2020 धारा 457,380 भादवि कायम हुआ।जानकारी अनुसार दंदरौआ धाम बड़ी संख्या में लोगों की आस्था का केंद्र होने से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त घटना को अति गंभीरता से लिया गया।जिसमें पुलिस महा निरीक्षक चंबल जॉन श्री मनोज शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक चंबल जॉन श्री राजेश हिंगड़कर। द्वारा पुलिस अधीक्षक भिंड श्री मनोज सिंह को आवश्यक निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक भिंड द्वारा स्वयं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मौके पर ही पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के नेतृत्व में अपराध की पतारसी हेतु बड़े दल का गठन किया गया।जिस प्रकार थाना प्रभारी मौके रूप में उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह यादव को पदस्थ करते हुए थाना प्रभारी उमरी उपनिरीक्षक दीपेंद्र यादव थाना प्रभारी रौन उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत को दल में रखा गया तथा समस्त में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बने विशेष दल ने कैंपस में स्थापित सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया तथा बारीकी से समस्त कैंपस का मुआयना किया सीसीटीवी के निरीक्षण से यह स्पष्ट आरोपियों द्वारा अपराध कार्य किया गया है तथा अपराध के समय उनके द्वारा चेहरे होने से सीसीटीवी द्वारा पहचान स्थापित नहीं हुई है इसी तरह से यह भी प्रथम दृष्टया लगा कि उनके द्वारा अपराध के दौरान मोबाइल उपयोग नहीं किया गया।इस जांच दल द्वारा अभिलंब निर्णय लिया गया कि अपराध की पता रस्सी में बेसिक पुलिसिंग का इस्तेमाल किया जाए घटनास्थल के मोबाइल के दौरान एक दवा का खाली रैपर तथा महाराज की रसोई में कुछ गोली मिली जिस प्रकार प्रयोग द्वारा नींद के लिए किया जाता है इस पर से रसोई घर पर ध्यान केंद्रित किया गया तथा उसमें सेवा देने वाले लोगों की सूची बनाकर उनसे प्रथक पूछताछ की गई जिसमें कुछ तथ्य संदिग्ध मिले जिस प्रकार दिशा में आगे जांच बढ़ाई गई तो पाया गया कि घटना दिनांक 14 15.6.2020 को दंदरौआ धाम में एक पूर्व छात्र रोहित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा उम्र 22 साल निवासी छोटी मर सैनी खुर्द थाना अतरेंटा जिला दतिया जो कि काफी समय से मंदिर में नहीं आया था तथा वह घटना दिनांक को ही मंदिर आया तथा रसोई में भी अनावश्यक रूप से तीन चार बार गया है छात्र जहां रात में सोया था उसके पास कुछ ही दूरी पर खाली दबा का रैपर मिला जिससे संदेह बडा । जब छात्र कि पूर्व गतिविधि का पता लगाया गया तो ।उसके सम्बन्ध में कोई ज्यादा अच्छी राय निकल कर सामने नहीं आई । इस पर संदेह रोहित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा उम्र 22 साल निवासी छोटी मरसैनी खुर्द थाना आतरेटा जिला दतिया से जब प्रथक से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों को इंजाम देना कुबूल किया । आरोपी रोहित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा,अभिषेक उर्फ महाकाल नागाइच, पुत्र रविकांत उम्र 19 साल निवासी मोहन पूरा थाना लहार एवं शिवम पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ रामकुमार निवासी मोहन पूरा थाना लहार के सहयोग से पकड़ा । जिनसे नगद सोलह लाख तीन हजार रुपए बरामद किए गए।

अहम भूमिका..
सफलता में सराहनीय कार्य थाना प्रभारी मौ रामबाबू सिंह यादव, थाना प्रभारी उमरी दीपेंद्र यादव,थाना प्रभारी रौन शिवप्रताप सिंह राजावत,अभिषेक सिंह, नीतेंद्र मावई,उपेन्द्र धाकड़, प्रआर राकेश सिंह ,आरक्षक गिर्राज ,आरक्षक पान सिंह,आरक्षक जहीर मोहम्मद, आरक्षक , नरेंद्र सिंह एवं सायबर सैल भिंड की अति महत्पूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here