राजस्थान सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, भीलवाड़ा अफवाहों पर ध्यान न दें – जिला कलक्टर

0
18

राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, भीलवाड़ा

अफवाहों पर ध्यान न दें – जिला कलक्टर

भीलवाड़ा, 10 जून। जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी प्रकार की निषेधाज्ञा लगाने या बाजार बंद करवाने की कार्यवाही का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सोशल मीडिया पर चल रही ऐसे समाचारों को अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि शहरवासी किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दे और पूर्ववत अपने कार्य करते रहें। इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाये रखें, मास्क पहनें और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। अत्तिरिक्त जिला कलक्टर श्री एनके राजोरा ने भी शहरवासियों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें। कंटेन्मेंट ज़ोन के अलावा जिला प्रशासन की ओर से न तो बाजार बंद करवाये जा रहे हैं और न ही कर्फ्यू लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाने और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here