रिपोर्ट- संजू कौशिक
रेवाड़ी में गो तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग,
बजरंग दल के सदस्यों की कार भी क्षतिग्रस्त
पुलिस की घेराबंदी के बाद बदमाश अपनी पिकअप गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस ने पिकअप से दो गायों व तीन सांड़ मुक्त कराए हैं। …
रेवाड़ी के गांव डवाना के निकट मंगलवार की रात को गो-तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
गोतस्करों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए।
गो-तस्करों की टक्कर से बजरंग दल के सदस्यों की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस की घेराबंदी के बाद बदमाश अपनी पिकअप गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस ने पिकअप से दो गायों व तीन सांड़ मुक्त कराए हैं।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी गो-तस्करों ने शहर की राधा-स्वामी कॉलोनी से गाय उठाने की कोशिश की थी तथा गांव डवाना में ही ठीकरी पहरा दे रहे ग्रामीणों पर फायरिंग भी की थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात को बजरंग दल के सदस्य गौरव, मोहित, विनोद, साेनू, संजय व अजय यादव ऑल्टो कार व बोलेरो गाड़ी में जा रहे थे। गढ़ी बोलनी रोड पर नहर के निकट एक पिकअप गाड़ी तेज गति से निकली तो उन्हें गो-तस्करों के होने का संदेह हुआ।
पिकअप में पीछे प्लास्टिक के खाली बॉक्स व लकड़ी के फट्टे लगाए हुए थे।
उन्होंने पुलिस कंट्रेाल रूम में सूचना दी, साथ ही पिकअप का पीछा भी किया।
इस पर बदमाशों ने अपनी गाड़ी गांव डवाना की ओर मोड़ दी। इस दौरान बदमाशों ने पिकअप से ऑल्टो कार को साइड भी दी,
जिससे क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार युवक बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने उन पर फायरिंग भी की।
सूचना के बाद पहुंची कसौला थाना पुलिस ने गो-तस्करों को खेड़ी मोतला के निकट घेर लिया।
इसी दौरान गांव खेड़ी मोतला के निकट बदमाशों की पिकअप का टायर फट गया और वहीं रुक गई।
बदमाशों ने पुलिस की टीम पर भी फायरिंग कर दी,
परंतु वह बाल-बाल गए।
वहीं, बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर फरार होने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने पिकअप से मुक्त कराए गोवंश को गोशाला में भेज दिया है।
कसौला थाना पुलिस बजरंग दल के सदस्य गौरव की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस पिकअप गाड़ी के जरिए गो-तस्करों की पहचान का प्रयास कर रही है
गौरव गौ रक्षा दल रेवाड़ी से बजरंग दल से मोनू मानेसर
गौ सेवा संगठन बावल से खेता राम
उप प्रधान मनोज रासियावास
एडवोकेट राज कौशिक