मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो गांजा, एवं 2 मोबाईल तथा 1 मोटर सायकिल जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ. राय सिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपिये को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि दिनांक 05-06-2020 की रात्रि मे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंडालभाटा सामुदायिक भवन के पास दो लड़के उम्र लगभग 20-22 वर्ष के होण्डा लिवो काले रंग की मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन.ए. 5835 लिये खड़े हैं जिसमे एक लड़का पीछे काले रंग का बैग टागें हुये है, बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने की फिराक में है। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से चंडालभाटा सामुदायिक भवन के पास दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 लडके एक मोटर सायकिल लिये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिन्होने अपने नाम अभिषेक दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सगडा झपनी बरगी एवं आकाश दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी उगली केवलारी सिवनी दोनो हाल निवासी दुर्गा स्वीट्स के पीछे मदर टेरेसा नगर माढेताल बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अभिषेक दुबे जेब में 1 मोबाईल रखे मिला तथा आकाश दुबे अपनी जींस की जेब में एक मोटरोला कपनी का मोबाईल एवं पीठे मे टंगे बैग के अंदर 3 पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला, जो तौल करने पर कुल 3 किलो गांजा होना पाया गया जिसे मय मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनए 5835 के जप्त करते हुये दोने के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ हेतु आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक आशीष तिवारी, देवकी नंदन कुर्मी, अंदेश, आशीष असाटी, संजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।