कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ईद पर्व को लेकर ली शांति समिति की बैठक

0
17

रिपोर्ट :-हिमांशू दीक्षित

कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ईद पर्व को लेकर ली शांति समिति की बैठक

 

आज दिनाॅक 21-5-2020 को आज प्रातः 11-30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में कोविड -19 कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव (आई.ए.एस) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (आई.पी.एस) , नगर निगम कमिश्नर, श्री आशीष कुमार, ए.डी.एम. श्री संदीप जी.आर (आई.ए.एस), ए.डी.एम. श्री हर्ष दीक्षित (आई.ए.एस), अति.पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुंमार (आई.पी.एस) , अति.पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन (आई.पी.एस) , अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, एसडीएम-रांझी, गोरखपुर, अधारताल की उपस्थिति में शांति समिति ं की बैठक सेशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये ली गयी।

बैठक में एस.के. मुईद्दीन, मनीष चाल्र्स, मोहम्मद ताहिर खान, गुड्डू नबी, गुरूचरण सिंह सलूजा, फुलबीर सिंह, गुलजीत सिंह साहनी, इंद्रजीत सिंह, मुफ्ती इल्तियाज कादरी, मोैलाना अकबर अली, संतोष चैबे, अजीत सिंह विशाल नामदेव, रूपेश नायडू, अमीन कुरैशी, आजम अली खान, लईक अहमद राजू, ताहिर अली, मोह. सरवर खान, मुबारक कादरी, अकबर खान आदि उपस्थित थे।

सभी ने अपने-अपने विचार रखेे तथा अलग-अलग क्षेत्रों से सम्बंधित समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया, एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध मे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये, तथा कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पिछले दो माह से जबलपुर को इस महामारी से बचाये रखा गया है इसके लिये सभी ने बधाई दी, बैठक मे उपस्थित सभी को कलेक्टर जबलपुर श्री भरत यादव (आई.ए.एस.), एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (आई.पी.एस.) द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जबलपुर जिले के केवल जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र को रेड जोन में शामिल किया गया है तथा जिले के शेष भाग को ग्रीन जोन की श्रेणी मे रखा गया है। अभी तक सभी धर्म के लोगों ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई के पालन करते हुये बहुत ही अच्छा सहयोग प्रदान किया है, आप सभी के बिना सहयोग के यह सम्भव नहीं हो पाता, ये माहमारी विश्वव्यापी है, वक्त की गम्भीरता को समझने की जरूरत है ये लडाई लंबी है, आगे भी इसी तरह मिलकर लड़ना है, सभी समाज के धर्मगुरूओं का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा है, हम सभी कें आभारी हैं, कन्टेनमेंट एरिया में अभी और सख्ती करनी होगी, जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा, क्योंकि कन्टेनमेंट एरिया में एक पाॅजिटिव केस आने से कन्टेनमेंट जोन की अवधि 21 दिन बढ जाती है। हाई रिस्क के लोगों को शिफ्ट कराने में प्रशासन का सहयोग करें, क्योंकि हम सबको मिलकर लोगों की जान बचाना है, जन सहयोग करने मे संस्कारधानी सबसे आगे है, हाईवे पर बाहर से आ रहे मजदूरों को विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा हर संभावित मदद की जा रही है।

बैठक में बताया गया कि इस बार ईद का त्यौहार 24 या 25 मई को ईद मनाया जायेगा । शांति सदस्यों ने आग्रह किया कि अभी तक पाँच लोग ही मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं । इसी प्रकार ईद की नमाज भी पाँच लोग ही मस्जिदों में जाकर अदा करें । बाकी सभी लोग अपने घर पर ही ईद की नमाज पढें । आप सभी क्षेत्र वासियों को बतायें कि समाजिक दूरी बनायें रखे, मास्क पहनें । कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालते है । ऐसे लोगों की आप तुरंत निकटत थाने में सूचना दें । उनके विरुद्ध तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कंटेन्मेंट क्षेत्र के रहवासियों को प्रशासन द्वारा घर-घर राशन वितरण व्यवस्था की जानकारी दी गई । कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि ईद के मद्देनजर शेष बचे परिवारों को भी जल्दी ही राशन का प्रदान कर दिया जायेगा । श्री यादव ने इस अवसर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रकाश, साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये ।

बैठक में मौजूद मुस्लिम धर्म के सभी प्रतिनिधियों ने एकमत होकर पुलिस एंव प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिस प्रकार, रामनवमी पर्व, महावीर जयंती, ईस्टर पर्व, बैसाखी पर्व, को सादगी पूर्ण तरीके से घरों में ही रहकर मनाया गया है ठीक उसी तरह ईद की नमाज भी घर में पढी जायेगी । केवल पाँच लोग ही मस्जिद में नमाज पढेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here