मात्र 01 घण्टे के अन्दर ठगी करने वाले से 80,000/- रूपये वापस कराये गये ।

0
19
 रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित
मात्र 01 घण्टे के अन्दर ठगी करने वाले से 80,000/- रूपये वापस कराये गये ।
श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल निर्देशन मे लॉक डाउन IV के दौरान दिनाँक 18.05.2020 को आवेदिका रूपाली विनायक पिता सुधीर कुमार विनायक निवासी वार्ड नं0 13 बाबू लाइन पाली थाना पाली जिला उमरिया के खाते से 1,27,899/- रूपये की धोखाधडी फोनपे एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाईल खरीदने को लेकर जानकारी साझा करने से हुई । जिससे आवेदिका भयभीत और मानसिक रूप से परेशान होकर घबराते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक उमरिया से अपनी शिकायत प्रस्तुत की । जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा सायबर नोडल अधिकारी श्रीमति रेखा सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया व सायबर सेल की टीम को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । कार्यवाही उपरान्त मात्र 01 घण्टे के के अन्दर ठगी करने वाले से 80,000/- रूपये को आवेदिका के खाते मे वापस करवाने मे सफलता मिली । जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे सायबर सेल की टीम प्रआर0- क्लेमेन्ट जॉन, आर0- राहुल विश्वकर्मा, म0आर0- जीवनी सिंह का सराहनीय भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here