हटाए गए भानतलैया निगम जोन के अधिकारी

0
16

रिपोर्ट :-  श्रेयांश शुक्ला

जबलपुर।

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच भानतलैया नगर निगम जोन के संभागीय अधिकारी को हटा दिया गया है। भानतलैया जोन क्रमांक 8 के जोन अधिकारी एसके असाटी थे अब उनकी जगह सहायक यंत्री देवेद्र सिंह चौहान को भानतलैया जोन का प्रभार सौंपा गया है। ज्ञात हो कि भानतलैया जोन बीते कुछ दिनों से चर्चा में बना है। यहां जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए संचालित निगम की रसोई बंद कर दी गई थी। यहां खाना बांटने को लेकर नेताओं में जमकर खींचतान मची थी जिसमें निगम अधिकारियों की भी भूमिका सामने आ रही थी। जरूरतमंदों को खाना तो नसीब नहीं हो रहा था लेकिन राजनीति जरूर हावी थी और सरकारी खाने का जमकर बंदरबांट हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here