0
20

रिपोर्ट मीना विशवकर्मा रायपुर

राजधानी रायपुर ब्रेकिंग:- राजधानी के खम्हारडीह थाना अंतर्गत 25 वर्षीय युवक ने लगाई फाँसी, पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुटी,

रायपुर:- राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत महामाया विहार में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है,

आपको बता दे कि मृतक झुम्मन लाल साहू भनपुरी क्षेत्र का निवासी था। वह अवंति विहार स्थित महामाया विहार कॉलोनी में सचिन जैन के यहां काम करता था। सचिन कुछ दिनों से रायपुर से बाहर है, ऐसे में 2 लोगो को पास घर की चाबी रहती थी जो घर में साफ-सफाई का काम करते थे।

पुलिस के मुताबिक झुम्मन के परिजनों ने बताया कि वो कल शराब पीकर घर से निकला था। रात में 8 बजे उक्त घर मे काम करने वाली महिला लाइट चालू कर घर लॉक कर चले गयी थी जिसके बाद आज सुबह आने पर देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है व घर के भीतर जाने पर देखा कि झुम्मन सीलिंग फैन में लटका हुआ है, उसने फाँसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस के अनुसार अभी मामले कुछ कह नही जा सकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, फिरहाल,मृतक के परिजनों के साथ साथ मृतक युवक जिस मकान में किराये से राहत था उक्त मकान के मालिक को भी सूचना दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here