ई-संजीवनी ओपीडी – घर बैठे स्वास्थ्य सेवायें पाने करें
टोल फ्री नंबर 1800-103-7378 पर संपर्क
कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील की
लॉकडाउन के चलते सामान्य लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसलिये विश फाउण्डेशन के तकनीकी सहयोग से ई संजीवनी ओपीडी प्रारंभ की गई है। लोगों को घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार ई-संजीवनी मे माध्यम से उपलब्ध होंगी। कलेक्टर भरत यादव ने जिले के नागरिकों से ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लेने की अपील की है । प्रदेश स्तरीय संजीवनी टेलीहेल्थ का टोल फ्री नंबर 1800-103-7378 प्रारंभ हो चुकी है । इस नंबर पर कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिए अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है । साथ ही ई-प्रिस्क्रिप्शन भी उपलब्ध कराई जायेगी ।
इस हेल्पलाइन नंबर की क्षमता प्रतिदिन 1300 कॉल लेने की है । लेकिन अभी यहां मात्र 50-60 कॉल ही प्रतिदिन आ रहे हैं । इस तरह राज्य सरकार का प्रयास और डॉक्टर्स का बहुमूल्य समय व्यर्थ जा रहा है ।