अजमेर डिस्कॉम हम खतरों से खेलते हैं ताकि आप चैन से सोएं डूंगरपुर के आसपुर में लाइनमैन ने पेश की मिसाल ट्यूब के सहारे तालाब में उतरा, लाइन का फाल्ट किया ठीक डिस्कॉम एमडी ने कहा, सेवा का यह जज्बा ही महत्वपूर्ण

0
26

रिपोर्ट- दिव्य दर्शन वर्मा

अजमेर डिस्कॉम

हम खतरों से खेलते हैं ताकि आप चैन से सोएं

डूंगरपुर के आसपुर में लाइनमैन ने पेश की मिसाल

ट्यूब के सहारे तालाब में उतरालाइन का फाल्ट किया ठीक

डिस्कॉम एमडी ने कहासेवा का यह जज्बा ही महत्वपूर्ण

     अजमेर, 10 मई। कोरोना से संघर्ष के इस दौर में जहां हर विभाग अपना योगदान दे रहा हैवहीं अजमेर विद्युत वितरण निगम ने भी अपनी पूरी ताक झाेंक दी है। डूंगरपुर जिले के आसपुर सब डिवीजन में एक लाइनमैन ने अपने कर्तव्य की पालना के लिए भरे तालाब की परवाह भी नहीं की। वह लाइन जोड़ने के लिए ट्यूब के सहारे उतरा और बीचों-बीच खम्भे पर चढ़कर लाइन को ठीक किया। डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने इस काम को सेवा की सर्वाेत्तम मिसाल बताया है।

     डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि डूंगरपुर जिले में आसपुर सब डिवीजन के गणेशपुर देवला गांव में 11 केवी लाइन टूटने की सूचना मिली थी। डिस्कॉम की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो लाइन का फॉल्ट तालाब के बीच में खड़े खम्भे पर था। लाइनमैन पंकज अपने प्राणों की परवाह किए बिना ट्यूब के सहारे तालाब में उतरा और तैरकर खम्भे पर पहुंचा। इससे पहले लाइन पर बिजली की सप्लाई बंद करवा दी गई थी। लाइनमैन ने काफी मशक्कत करके लाइन को ठीक करवा दिया। फाल्ट सहीं होने के बाद ही सप्लाई सुचारू हो सकी।

     प्रबन्ध निदेशक भाटी ने लाइनमैन पंकज के इस जज्बे की सराहना की है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के ऎसे योद्धाओं के पराक्रम से ही हम सालभर 24 घण्टे निर्बाध बिजली सप्लाई करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here