लोग हो रहे परेशान, सर्वर ठप्प, नहीं बन रहा पास,

0
17

रिपोर्ट     श्रेयांश शुक्ला

लोग हो रहे परेशान, सर्वर ठप्प, नहीं बन रहा पास, इमरजेंसी होने से जहां के तहां फंसे नागरिक, परेशान नागरिकों ने की ऑफलाइन पास जारी करने की मांग
मध्यप्रदेश शासन द्वारा तैयार किए गए ई पास की वेबसाइट बंद चल रही है। घर बैठे इस पास देने का दावा करने वाली मप्र सरकार व शासन के सिस्टम में कई प्रकार के प्रश्नचिन्ह अंकित हो रहे हैं। मप्र के हजारों नागरिक इधर उधर अन्य जिलों के अलावा अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, जिनके लिए सरकार व सरकारी तंत्र ने ई पास के लिए एक लिंक जारी की गई थी, ताकि प्रदेश के नागरिक सुरक्षित रूप से ई पास के माध्यम से लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घर सुरक्षित रूप से आ सकें, लेकिन दिन व रात मोबाइल फोन हाथों में लेकर ई पास के लिए आवदेन कर रहे नागरिक शासन द्वारा तैयार करवाई गई वेबसाइट की लिंक न खुलने से परेशान हैं, अब ऐसे में वह अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं और इस संबंध में कोई भी अधिकारी व जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों से भी मदद नहीं मिल पा रही है। अब ऐसे में प्रदेश के नागरिकों में सरकार व सरकार के सिस्टम के प्रति आक्रोश पनप रहा है। क्योंकि जब भी नागरिक अपने घर जाने के दर्द को लेकर संबंधित जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच रहे हैं तो उन्हें केवल वहां से यह कहर कर भगा दिया जाता है कि सर्वर ठप्प चल रहा है, हम इसके लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। बार- बार सर्वर बन्द होने के बीच नागरिक यह मांग कर रहे हैं कि अगर सर्वर बन्द चल रहा है तो ऑनलाइन की वजह ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएं और तत्काल में उनकी आवश्यकता को देखते हुए पास जारी किए जाएं।

जबकि सर्वर को लेकर यह बताया जा रहा है कि सर्वर पर लोड अत्यधिक बढ़ जाने के कारण सर्वर लोड नहीं ले पा रहा है, जिससे साइट क्रेश हो रही है और वह खुल नहीं पा रही है, क्योंकि हर सेकेंड में सैकड़ों व्यक्तियों के द्वारा पास के लिए दी गई लिंक को खोला जा रहा है,जिससे सर्वर प्रोपर काम नहीं कर पा रहा है और नागरिक इस वजह से परेशान हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here