3 क्विंटल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

0
24

रिपोर्ट;-विनोद कुमावत

3 क्विंटल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस थाना पारसोली की बड़ी कार्यवाही , 3 क्विंटल 28 किलो डोडा चूरा सहित 3 गिरफ्तार

बोलेरो कैंपर में कर रहे थे तस्करी साथ में अवैध देसी पिस्तौल और खाली कारतूस भी

बरामद

तस्करी करने के लिए एस्कॉर्ट करने वाले व्यक्ति को भी किया नामजद

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय, रावतभाटा के निर्देशन एवम् ऋषिकेश मीणा वृताधिकारी बेगूं के सुपरविजन में आज शनिवार दोपहर में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

कोटा की तरफ से चित्तौड़गढ़ आने वाला हाईवे रोड पर पुलिस थाना पारसोली द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद नाकाबंदी की गई,

नाकाबंदी के दौरान 3:50 पर खेड़ी की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक आ रहा था जिस पर कोई नंबर लिखा हुआ नहीं था उसके पीछे सफेद रंग की पिकअप बोलेरो आ रही थी। अचानक सामने पुलिस नाकाबंदी को देखकर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पीछे घुमा कर भागने लगा दो पिकअप चालक भी उसको देख कर बोले बोलेरो घुमाकर भागने लगा इस पर एसएसओ संजय कुमार गुर्जर एवं जाब्ते ने पुलिस जीप से बोलेरो का पीछा किया कुछ दूरी पर जाने के बाद बोलेरो पिकप का ड्राइवर साइड का कार फट जाने से गाड़ी का चालक एवं सहयोगी गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। यह देख कर थानाधिकारी संजय कुमार गुर्जर हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह मोहम्मद शरीफ एवं कांस्टेबल आस मोहम्मद राधेश्याम अशोक कुमार आदि ने इनका पीछा किया और दबोच लिया। मौके पर जब्त बोलेरो जिसका नंबर आरजे 01 जीबी 9830 के चालक सत्यनारायण पिता लादू लाल जाति दरोगा राजपूत उम्र 24 साल निवासी आया थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा व चालक के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अर्जुन सिंह पिता सज्जन सिंह उम्र 23 साल निवासी सोलंकी का खेड़ा थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा का निवासी होना बताया इस पर थानाधिकारी संजय कुमार गुर्जर और उनकी टीम ने उनको हिरासत में ले लिया।

साथ ही एस्कॉर्टिंग कर रहे व्यक्ति का पीछा किया गया तो वह बिना नंबर के मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा लेकिन पुलिस जॉब तो ने दौड़ कर उसको पकड़ लिया पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश पिता गोपाल सुथार निवासी चावडिया बताया।

पुलिस ने जब बोलेरो पिकअप की तलाशी ली तो उसमें बीच वाली सीट पर चार काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे और दो सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए थे साथ ही पीछे खुली बॉडी में काले रंग के 11 कट्टे पाए गए कुल 17 प्लास्टिक करता हूं मैं भरे हुए डोडे चुरे को तूलवाने पर उसका वजन 3 क्विंटल 28 किलोग्राम निकला,इन कटों को सुतली के जरिए सिल रखा था बोलेरो को और बारीकी से चेक करने पर टूल बॉक्स में देसी निर्मित स्थल और खाली कारतूस मिला इसके पहले में बीएनएम एवं केएफ लिखा हुआ है। अवैध अफीम डोडा चूरा एवं देसी पिस्टल खाली कारतूस बोलेरो कैंपर एवं एस्कॉर्टिंग करने वाले की मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया।
प्रकरण में जब तक शुदा अवैध अफीम डोडा चूरा की तस्करी बाजार में कीमत ₹ 18 लाख आंकी गई है,अवैध डोडा चूरा और कैंपर गाड़ी को मौके पर जब तक 8/ 15 एनडीपीएस एक्ट 3 /25 आर्म्स एक्ट के तहत पारसोली थाने पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है ।

अग्रिम अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार विनोद कुमार मेनारिया थानाधिकारी थाना बस्सी द्वारा किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here