133 कोरोना पॉजिटिव निंबाहेडा में नहीं रुक रहा संक्रमण का दौर…. कुल 133 हुए जिले में पॉजिटिव दो की मृत्यु, 131 सक्रिय

0
12

रिपोर्ट- विनोद कुमावत

133 कोरोना पॉजिटिव

निंबाहेडा में नहीं रुक रहा संक्रमण का दौर….

कुल 133 हुए जिले में पॉजिटिव

दो की मृत्यु, 131 सक्रिय

उदयपुर से चित्तौड़गढ़ लाएं जाएंगे कोरोना संक्रमित मरीज

राशन सामग्री का घर घर वितरण शुरू…. सामग्री प्राप्त करने के लिए जारी किया कंट्रोल रूम का नंबर 01477221543

आज दोपहर मिली रिपोर्ट में 4 के बाद अब 3 और पॉजिटिव मरीज की सूचना प्राप्त हुई है।

ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 133 हो गई है। जो नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं वह सभी निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के है ऐसे में निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र से 129 रोगी तथा एक रोगी भदेसर उपखंड क्षेत्र के बरखेड़ा गांव का रहने वाला है। प्रशासन की ओर से आज चार के बाद तीन नए रोगी और सामने आने के बाद आवश्यक कवायद शुरू कर दी गई है।

इन्हें चिकित्सालय भेजा जा रहा है।

चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा ने बताया कि कोरोना जांच के सैंपल अभी भीलवाड़ा भेजे जा रहे हैं।

उदयपुर के महाराणा भोपाल अस्पताल में भर्ती निम्बाहेड़ा के मरीजो को चित्तौड़गढ़ शिफ्ट करने की कवायद की जा रही है

उदयपुर में कोराना संक्रमण में एकाएक बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद महाराणा भोपाल चिकित्सालय मैं कोरोना वार्डों में बढ़ रहे भारी दबाव को देखते हुए वहां पर भर्ती निंबाहेड़ा के पॉजिटिव मरीजों को चित्तौड़गढ़ के लिए प्रशासन जुट गया है ताकी उदयपुर के मरीजो को वहाँ भर्ती करने की व्यवस्था हो सके ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर अस्पताल में 1 कोरोना वार्ड जो कि दूसरी मंजिल पर है तथा वहां निम्बाहेड़ा के जो भी मरीज भर्ती है उन्हें चित्तौड़गढ़ शिप्ट करने की कारवाई को मूर्त रूप दिया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here