पूछता भारत आखिर कोन जिम्मेदार

0
8

रिपोर्ट- सत्यनारायण प्रधान

पूछता भारत आखिर कोन जिम्मेदार
औरंगाबाद मे हुए दर्द विदारक हादसे का रेल से कटकर मरे मजदूर आखिर इसकी जवाबदेही किसकी उस रेल की जिससे कटे उस ड्राइवर की जो रेल चला रहा था वो पटरियाँ जिन पर मजदूर सोये थे उन मजदूरो की जो वंहा गये सरकारो की जिन्होंने ये इधर से उधर जाने का स्वांग रचा कोरोना बिमारी की जिसके कारण ये इधर उधर हो रहे है आखिर किसकी ???


जिसे जाना था चले गये ना वो कभी लोटकर आएंगे बस होगी खाली बाते जिनका शायद कोई ओचितय नही पर एक बात जो पहले भी कही फिर कह रहा हू आखिर ऐसा क्या था जो ये मजदूर भाग रहे है अपने अपने गांव अपने अपने घर जब की इस भयावह बिमारी मे जो जंहा है जिस हालत मे है रहना उचित है क्यो इनकी व्यवस्था वंही क्यो नही की गयी जंहा ये थे एक तरफ सरकारें कह रही है हर राज्य की हमारे वालो को लायेगे तुम्हारे वाले जायेगे हमारा तुम्हारा क्यो आपस मे बात करके वो सब व्यवस्था वंही क्यो नही कर देते जंहा ये है हर तरफ हाय तोबा मची है कोई रेल से कोई truck से कोई साइकिल से तो कोई पैदल हजारो किलोमीटर चल रहा है जब अब तक जिस शहर मे कमा कर खाया ओर उनकी मेहनत से ओरो को जमीन से आसमान पर पहुंचाया तो आज ऐसा क्या हो गया क्या वो अपने घर गांव जाकर करोड़पति हो जायेगे आज जा रहे है कल वापस आयेंगे जैसा खबरों मे आ रहा है आने वाले कुछ इस बिमारी से पीडीत है अब वो ओर कितनों को पीडीत करेगे कोई नही जानता
आखिर क्यो ऐसा परिचालन किया गया लाखो लोग इधर से उधर हो रहे है जब इसके साथ ही
जीना है तो फिर ये नाटक क्यो इनके बिना सारे व्यवसायिक गतिविधिया ठपप पड गयी है ये जंहा है जिस शहर जिस राज्य मे है आपसी सरकारें सहमति बना वंही इनके रहने खाने चैकिंग मेडिकल की सारी सुविधा क्यो नही कर रही या इसमे मे कंही वोट नजर आ रहे है जब की ये ऐसे ऐसे गांवो से है जंहा ना खाना है ना पानी अगर होता तो ये दूसरे शहर जाते ही क्यो
आखिर क्यो ये खेल रचा जा रहा है समझ से परे है पूछता है भारत की इसका जिम्मेदार कोन
दुःखद हादसा: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी ने रेलवे पटरी पर सो रहे मध्यप्रदेश के 19 मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। 14 लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। 2 की जान बच गई है।हादसे में कुल 17 लोगों की जान चली गई।
भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें – ॐ शांति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here