जिला कलक्टर ने किया मांडल और बनेड़ा में क्वारन्टीन सेंटर्स का निरीक्षण

0
26

जिला कलक्टर ने किया मांडल और बनेड़ा में क्वारन्टीन सेंटर्स का निरीक्षण


होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के भी पूछे हाल-चाल, दी निर्देशों की पालना की हिदायत
भीलवाड़ा, 5 मई/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए उपखंड स्तर पर क्वारन्टीन सेंटर्स बनाए गए हैं। स्क्रीनिंग के दौरान जिन व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिए जा रहे हैं उन्हे इन सेंटर्स पर ठहराया गया है। अन्य लोगों को होम क्वारन्टीन कर उन पर निगरानी रखी जा रही है।
जिला कलक्टर श्री राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार को माण्डल और बनेड़ा के क्वारन्टीन सेंटर्स का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। माण्डल स्थित आशीर्वाद वाटिका में 46 प्रवासियों का ठहराया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनके भोजन आदि का समुचित प्रबंध किया गया है। जिला कलक्टर ने यहां सफाई के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की और सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर क्षेत्राीय विधायक श्री रामलाल जाट एवं उपखंड अधिकारी श्री महिपाल सिंह व विकास अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने बनेड़ा के विवेकानन्द माॅडल स्कूल में बनाए गए क्वारन्टीन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होने अभी तक आए कुल प्रवासी व्यक्तियों, उनकी स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग आदि पर विस्तार से जानकारी ली। माॅडल स्कूल में 18 व्यक्तियों का ठहराया गया है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी महावीर प्रसाद नायक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
घर-घर जाकर मिले होम आइसोलेशन में रह रहे प्रवासियों सेः
जिला कलक्टर दोनों उपखंड मुख्यालयों पर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से मिले। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिजनों से उचित दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और घर में ही रहने की सलाह दी। माण्डल में वे होम क्वारन्टीन किए गए दीक्षा तम्बोली, निर्मल तम्बोली, मालविका जीनगर, ज्योति, अंजू देवी, मुरलीधर बिरला व ओमप्रकाश के घर गए और बाहर खड़े होकर उनसे बातचीत की। इसी प्रकार बनेड़ा में वे सुनील छीपा और अमित के घर गए और उन्हे सावधानी रखने की हिदायत देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
पास की मांग करने पर तुरंत सुनवाईः
जिला कलक्टर जब बनेड़ा मुख्यालय पर होम क्वारन्टीन में रह रहे अमित के घर जाकर मिले तब उसी मकान की उपरी मंजिल पर रहने वाले एक शख्स ने खिड़की से गुहार लगाई। जिला कलक्टर रुके तो उसने बताया कि वह दो महिने से यहीं फंसा है और उसे अपने घर चित्तौड़गढ़ जाने के लिए पास चाहिए। इस पर कलक्टर ने उसे आश्वस्त किया कहा कि सिर्फ जाने के लिए उसे पास उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होने वहीं पर उपखंड अधिकारी को उसका पास जारी करने के निर्देश दिए।
दुकान सीज करवाईः
मांडल तिराहे पर एक किराना एंड जनरल स्टोर संचालन मास्क के बगैर काउन्टर पर बैठे दिखा तो जिला कलक्टर ने गाड़ी रुकवाई और उसके पास पहुंचे। दुकान से बाहर आते समय दुकानदार ने जेब से
निकाल कर मास्क गले में टांग दिया। इस पर कलक्टर ने उसे फटकार लगाते हुए नियमों की पालना करने को कहा और उसकी दुकान सीज करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह ने तुरंत दुकान को सीज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here