एस डी ओ पी हटा द्वारा डंडे से पीटे जाने के बिरुद्ध शिकायत सर्व ब्राह्मण समाज हटा द्वारा, ज्ञापन देकर की गई कार्यबाही की मांग* 

0
72

एस डी ओ पी हटा द्वारा डंडे से पीटे जाने के बिरुद्ध शिकायत

 

सर्व ब्राह्मण समाज हटा द्वारा, ज्ञापन देकर की गई कार्यबाही की मांग l रिपोर्ट:-अभिषेक छिरोलिया

लोगों ने धार्मिक वैमनस्यता फैलाने के लगाए आरोप

हटा/नगर  में लॉक डाउन के दौरान चीन्ह चीन्ह कर डंडे मारकर आतंकित करने से  एस डी ओ पी सरिता उपाध्याय के खिलाफ कार्यबाही की मांग उच्चाधिकारियों से की गई है नगर के चंडीजी वार्ड निवासी हरेंद्र चौबे पिता केशव चौबे ने एसडीएम हटा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वह रविवार को शाम 5 बजे अपने घर के बाहर गाय बांध रहे थे कि उसी समय भ्रमण के दौरान एसडीओपी हटा श्रीमति सरिता उपाध्याय द्वारा अपनी गाडी रोककर बाहर निकलने से नाराज होकर उसके साथ गाली गलौच की एवं पैरों में डंडे मार दिए जबकि उसने ऐसा कोई अपराध नही किया था।इसी शिकायत के आधार पर सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा भी एस डी ओ पी के खिलाफ एस डी एम,टी आई एवं एस पी दमोह को ज्ञापन सौंपे गए है । सर्व ब्राम्हण समाज की ओर से मनोज तिवारी ने अधिकारिओं को बताया कि लॉक डाउन के दौरान एस डी ओ पी सरिता उपाधयाय द्वारा चीन्ह चीन्ह कर लोगों को धमकाया जा रहा है उनको डंडे से पीटा जा रहा है जिससे लोगों में भय का माहौल ब्याप्त हो गया है । पिछले दिनों भी अन्य इस तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन इनकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंच सकी। हरिराम पांडे ने बताया कि इसके कुछ दिनों पूर्व भी अधियारा बगीचा पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को लात मारने का वीडियो भी वायरल हुआ था। एक सप्ताह पूर्व एक वृद्ध वीडियो में कह रहा है कि मेडम ने पूछा कि आप हिन्दू है या मुसलमान हैं और जैसे ही हमने हिन्दू कहा उन्होंने हमें डंडों से पीट दिया। एक बृद्ध महिला के साथ भी एस डी ओ पी द्वारा की गई मारपीट की भी जानकारी दी गयी और कार्यबाही की मांग की गई।ज्ञापन सौंपने बाले सदस्यो में डॉ मनोज तिवारी, हरिराम पांडेय, जितेन्द्र प्यासी,राकेश चतुर्वेदी, कमलेश गौतम,अजीत अवस्थी एवं पीड़ित हरेंद्र कृष्ण चौबे, विक्की पांडे उपस्थित रहे,,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here