रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित
गरीब, बेसहारा और बेघर लोगों की सहायता के लिए रेडक्रॉस को बढ़-चढ़कर दें दान
कलेक्टर की नागरिकों से अपील
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
कलेक्टर भरत यादव ने जबलपुर वासियों से जरूरतमन्दों की मदद के लिये जिला रेडक्रॉस सोसायटी को बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है । श्री यादव ने लॉक डाउन के दौरान अभी तक मिली सहयोग राशि के लिये दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी और लम्बी चलेगी। यही वह समय है जब उन्हें उन लोगों की मदद करने आगे आना होगा, जिनकी लॉक डाउन के कारण जिनकी आय का जरिया चला गया है और उन्हें सहायता की अधिक जरूरत है ।
कलेक्टर ने बताया कि दानदाताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्यों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी को एक करोड़ 25 लाख रूपये के लगभग राशि दान में दी गई है । उन्होंने नागरिकों से कहा कि दान देकर रेडक्रॉस को और मजबूत बनायें ताकि चुनौती के इस दौर में यह गरीब, बेसहारा, बेघर एवं मजदूरों की ज्यादा मददगार साबित हो सके ।
श्री यादव ने कहा कि शहर की विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने भी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ गरीबों, बेसहारा एवं मजदूरों की मदद करने, उन्हें भोजन और राशन उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान समाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं दारा करीब 15 हजार लोंगो को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, तीन हजार से अधिक लोगों को राशन के पैकेट का वितरण किया गया है, मूक पशुओं के लिए चारा एवं जलपात्रों की व्यवस्था की गई तथा विषम परिस्थितियों के बीच ब्लड बैंकों को रक्त की आपूर्ति बनाये रखने के लिये रक्दान शिविर लगाए गये ।
कलेक्टर ने बताया कि रेडक्रॉस समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से फ्रंट लाईन में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे सफाई एवं स्वास्थ्य कर्मियों को ग्लब्ज, मास्क, हैण्ड सेनिटाइजर और पीपीई किट जैसे सुरक्षा के संसाधन उपलब्ध कराए गये । इसी तरह ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट द्वारा भी रेडक्रॉस के माध्यम से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिये थर्मल स्केनर, पीपीई किट और एन-95 मास्क उपलब्ध कराए गये । श्री यादव ने बताया की जबलपुर में लॉकडाउन में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों एवं छात्रों को भी रेडक्रॉस समिति द्वारा राशन की व्यवस्था की गई । इसी तरह पंजाब से लापता मानसिक दिव्यांग लवप्रीत सिंह को भी उसके माता-पिता के पास घर भेजा गया है ।
कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रॉस समिति द्वारा लॉक डाउन के दौरान कई गरीब परिवारों के सदस्यों के उपचार के लिये दवाईयां, आर्थिक सहायता एवं एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने बताया कि इस सब दानदाताओं द्वारा दी गई सहयोग राशि के कारण ही सम्भव हो सका है । श्री यादव ने नागरिकों तथा सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों से अपील की की वे रेडक्रॉस सोसायटी को निरन्तर सहयोग प्रदान करना जारी रखें । उन्होंने और भी संगठनों एवं लोगों से पीड़ित मानवता की सेवा के पुनीत कार्य मे रेडक्रॉस सोसायटी के साथ जुड़ने का आग्रह किया है ।
श्री यादव ने कहा कि रेडक्रॉस समिति को दान करने के इच्छुक व्यक्ति अपनी सहयोग राशि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जबलपुर के नाम पर चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से सीधे उन्हें सौंप सकते हैं । इसके साथ ही सहयोग राशि सीधे रेडक्रॉस सोसायटी को ऑनलाइन गेट-वे https://redcrossjabalpur.nic के माध्यम से भी दी जा सकती है । सहायता राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के भारतीय स्टेट बैंक की सिविल लाइंस स्थित मुख्य शाखा में खाता क्रमांक 38010798266 आईएफसी कोड SBIN0000390 में भी जमा की जा सकती है । उन्होंने कहा कि सामग्री के तौर पर मदद करने वाले दानदाता इसके लिये जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित से सम्पर्क कर सकते हैं ।